कुल्लू: हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग के दो दिन की बस ट्रायल के बाद शनिवार को कुल्लू केलांग के बीच बस सेवा शुरू हो गई है. अटल टनल रोहतांग के निर्माण के बाद पहली बार मार्च माह में जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग के लिए बस सेवा की शुरुआत की गई है. इस रूट पर लगातार 2 दिन ट्रायल किया गया. जिसके बाद शनिवार को सफल ट्रायल के बाद एचआरटीसी की बस सेवा कुल्लू से सुबह 7:15 पर रवाना होकर दोपहर 2:00 बजे केलांग पहुंची.
मई से पहले नहीं खुलता था रास्ता
जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति मुख्यालय में सर्दियों में बर्फबारी के बाद एचआरटीसी बस सेवाओं का संचालन अभी तक मई महीने से पहले शुरू नहीं हुआ था, लेकिन इस बार मार्च माह में ही बस सेवा केलांग के लिए शुरू हो गई है. जिसके चलते जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति आने-जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी. इससे पहले स्थानीय लोग छोटी गाड़ियों और पैदल सफर कर के ही कुल्लू मनाली तक पहुंचते थे.