हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अटल टनल रोहतांग बनने के बाद पहली बार मार्च महीने में ही घाटी में बस सेवा बहाल - Kullu To Keylong Bus Service - KULLU TO KEYLONG BUS SERVICE

Kullu To Keylong HRTC Service: कुल्लू से केलांग के बीच पहली बार मार्च माह में बस सेवा शुरू हो गई है. अटल टनल रोहतांग के बनने के बाद पहली बार मार्च महीने में केलांग के लिए कुल्लू से बस सेवा शुरू हुई है. वरना अभी तक बर्फबारी के चलते सभी रास्ते बंद होते थे.

Kullu To Keylong HRTC Service
Kullu To Keylong HRTC Service

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 24, 2024, 10:37 AM IST

कुल्लू: हिमाचल पथ परिवहन निगम केलांग के दो दिन की बस ट्रायल के बाद शनिवार को कुल्लू केलांग के बीच बस सेवा शुरू हो गई है. अटल टनल रोहतांग के निर्माण के बाद पहली बार मार्च माह में जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति के मुख्यालय केलांग के लिए बस सेवा की शुरुआत की गई है. इस रूट पर लगातार 2 दिन ट्रायल किया गया. जिसके बाद शनिवार को सफल ट्रायल के बाद एचआरटीसी की बस सेवा कुल्लू से सुबह 7:15 पर रवाना होकर दोपहर 2:00 बजे केलांग पहुंची.

मई से पहले नहीं खुलता था रास्ता

जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति मुख्यालय में सर्दियों में बर्फबारी के बाद एचआरटीसी बस सेवाओं का संचालन अभी तक मई महीने से पहले शुरू नहीं हुआ था, लेकिन इस बार मार्च माह में ही बस सेवा केलांग के लिए शुरू हो गई है. जिसके चलते जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति आने-जाने वाले लोगों को काफी सुविधा होगी. इससे पहले स्थानीय लोग छोटी गाड़ियों और पैदल सफर कर के ही कुल्लू मनाली तक पहुंचते थे.

मौसम साफ होने पर चलेंगे और बसें

हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि अभी फिलहाल परिवहन निगम द्वारा सुबह 7:15 बजे कुल्लू से बस सेवा का संचालन शुरू किया है. मौसम साफ रहने की स्थिति में जरूरत के मुताबिक बाकी की निर्धारित बसों का संचालन भी क्रमबद्ध तरीके से किया जाएगा.

'सड़क पर सफल ट्रायल के बाद बस सेवा को शुरू कर दिया गया है. जल्द ही घाटी की सड़कों से बर्फ हटाने के बाद अन्य बस सेवा को भी शुरू कर दिया जाएगा.' - रोहन चंद ठाकुर, निदेशक, एचआरटीसी

ये भी पढ़ें: 2 महीने बाद पर्यटकों से गुलजार हुई लाहौल घाटी, ये रहेगी घूमने की टाइमिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details