ETV Bharat / state

हिमाचल में अब ऐसे नहीं होगा सड़क निर्माण, पहले पूरा होगा ये काम - VIKRAMADITYA SINGH GIFT DEED

पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि गिफ्ट डीड पूरा होने के बाद ही सड़क निर्माण को प्राथमिकता मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर

कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह
कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 14, 2025, 3:59 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग में पिछले काफी समय से ठेकेदारों की पेमेंट को लेकर पक्ष-विपक्ष में खूब तकरार चल रही है. नेता प्रतिपक्ष सहित बीजेपी के नेता लगातार सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, अब लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम जयराम पर पलटवार किया है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, 'नेता प्रतिपक्ष को ठेकेदारों की चिंता नहीं करनी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आए दिन बयानबाजी करते हैं, लेकिन उन्हें प्रदेश के लोगों की चिंता करनी चाहिए. सरकार समय समय पर ठेकेदारों के बकाया भुगतान कर रही है. जयराम जी तो गाना गाते रहते हैं. कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना वो शायरी रोज करते रहते हैं. इस तरीके से गैर जिम्मेदाराना बयान उन्हें शोभा नहीं देते है. जयराम ठाकुर खुद भी मुख्यमंत्री रहे हैं. मैं उनका मान सम्मान करता हूं, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि प्रदेश की वित्तिय स्थिति क्या है. विभाग की ओर से चरणबद्ध तरीके से ठेकेदारों को उनके कार्यों की पेमेंट की जा रही है.'

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, 'आर्थिक संकट के चलते कुछ समय के लिए ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं है कि ठेकेदारों को उनके कार्यों का भुगतान नहीं किया जाएगा. सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है. आज ही मुख्यमंत्री के साथ हाई पावर कमेटी की बैठक हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री ने 80 करोड़ लोक निर्माण विभाग को जारी किया है और जो ठेकेदारो की पेंडिंग पेमेंट हैं उसका भुगतान किया जाएगा.'

सड़क का निर्माण को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, 'जब तक सड़क की गिफ्ट डीड सही तरीके से नहीं की जाती है तब तक सड़क निर्माण नहीं होगा. कई लोग सड़क बनने के बाद हाईकोर्ट में जाते हैं और मुआवजे की मांग करते हैं. इस पर कई आदेश कोर्ट के आए भी हैं. ऐसे में अब उन्हीं सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां पर गिफ्ट डीड पूरा हो जाएगा. बिना गिफ्ट डीड के एक इंच भी सड़क निर्माण नहीं किया जाएगा'

ये भी पढ़ें: हरा हिमाचल, खरा हिमाचल, देवभूमि में सरकारी ई-बसें, परिवहन विभाग के अफसर करते हैं ई-वाहनों में सफर

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लोक निर्माण विभाग में पिछले काफी समय से ठेकेदारों की पेमेंट को लेकर पक्ष-विपक्ष में खूब तकरार चल रही है. नेता प्रतिपक्ष सहित बीजेपी के नेता लगातार सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, अब लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पूर्व सीएम जयराम पर पलटवार किया है.

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, 'नेता प्रतिपक्ष को ठेकेदारों की चिंता नहीं करनी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर आए दिन बयानबाजी करते हैं, लेकिन उन्हें प्रदेश के लोगों की चिंता करनी चाहिए. सरकार समय समय पर ठेकेदारों के बकाया भुगतान कर रही है. जयराम जी तो गाना गाते रहते हैं. कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना वो शायरी रोज करते रहते हैं. इस तरीके से गैर जिम्मेदाराना बयान उन्हें शोभा नहीं देते है. जयराम ठाकुर खुद भी मुख्यमंत्री रहे हैं. मैं उनका मान सम्मान करता हूं, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि प्रदेश की वित्तिय स्थिति क्या है. विभाग की ओर से चरणबद्ध तरीके से ठेकेदारों को उनके कार्यों की पेमेंट की जा रही है.'

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, 'आर्थिक संकट के चलते कुछ समय के लिए ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया गया था, लेकिन ऐसा नहीं है कि ठेकेदारों को उनके कार्यों का भुगतान नहीं किया जाएगा. सरकार हर वर्ग का ध्यान रख रही है. आज ही मुख्यमंत्री के साथ हाई पावर कमेटी की बैठक हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री ने 80 करोड़ लोक निर्माण विभाग को जारी किया है और जो ठेकेदारो की पेंडिंग पेमेंट हैं उसका भुगतान किया जाएगा.'

सड़क का निर्माण को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि, 'जब तक सड़क की गिफ्ट डीड सही तरीके से नहीं की जाती है तब तक सड़क निर्माण नहीं होगा. कई लोग सड़क बनने के बाद हाईकोर्ट में जाते हैं और मुआवजे की मांग करते हैं. इस पर कई आदेश कोर्ट के आए भी हैं. ऐसे में अब उन्हीं सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां पर गिफ्ट डीड पूरा हो जाएगा. बिना गिफ्ट डीड के एक इंच भी सड़क निर्माण नहीं किया जाएगा'

ये भी पढ़ें: हरा हिमाचल, खरा हिमाचल, देवभूमि में सरकारी ई-बसें, परिवहन विभाग के अफसर करते हैं ई-वाहनों में सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.