मनाली/कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में एक व्यक्ति को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर प्रताड़ित करने का मामला सामने आया. पीड़ित व्यक्ति ने मनाली पुलिस थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित व्यक्ति ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपियों के द्वारा जबरदस्ती गूगल पे के माध्यम से उसके खाते से एक महिला के खाते में भी पैसे ट्रांसफर किए गए हैं. अब मनाली पुलिस के द्वारा भी इस मामले की छानबीन की जा रही है.
मनाली पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार केहर सिंह गांव शूरु जिला कुल्लू ने शिकायत दी है कि 1 मार्च को शाम के विजय कुमार व उसके दोस्त इसे जबरदस्ती गाड़ी मे बैठाकर 18 मील ब्राण ले गए और इसके साथ मारपीट की. वहीं, जबरदस्ती स्टांप पेपर पर यह लिखवाया कि वो विजय कुमार की पत्नी को होटल ले गया और उसके साथ जबरदस्ती की. इसके लिए इसे ढाई लाख रुपये देने होंगे. उसके बाद विजय कुमार इसे कुल्लू ले गया और नोटरी वकील के पास इसके हस्ताक्षर व अंगूठे के निशान स्टांप पेपर पर लिए. उसके बाद इसके मोबाइल फोन के गूगल पे से 75 हजार रुपए विजय कुमार की पत्नी के खाते मे ट्रांसफर किए. इसके बाद ATM कार्ड छीन कर ATM से भी पैसे निकाले गए और विजय कुमार ने उसे डराया व धमकाया है. इसके बाद पीड़ित का मोबाइल , ATM, Aadhar card व गाड़ी की चाबी भी छीन कर साथ ले गए.