कुल्लू:जिला कुल्लू के डोभी में रविवार को पैराग्लाइडिंग के दौरान सेफ्टी बेल्ट के खुलने से एक महिला पर्यटक की मौत हो गई. वहीं, मामले में जिला प्रशासन ने अब इस हादसे के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल इस साइट पर पैराग्लाइडिंग की उड़ानों को निलंबित किया गया है. जांच पूरी होने के बाद यहां पर पैराग्लाइडिंग करवाई जाएगी. वहीं, हादसे का मुख्य कारण पैराग्लाइडिंग के दौरान सेफ्टी बेल्ट का खुलना बताया जा रहा है.
पर्यटन विभाग ने जब मौके का निरीक्षण किया तो पाया कि पैराग्लाइडर और पैराग्लाइडर पायलट पंजीकृत था. इस दौरान अचानक से सेफ्टी बेल्ट खुल गई, जिसके चलते महिला आसमान से नीचे छत पर जा गिरी. अब पर्यटन विभाग द्वारा पैराग्लाइडिंग संगठन के साथ एक बार बैठक की जाएगी और नियमों का पालन हो सके इसके लिए एक एसओपी जारी की जाएगी.
कुल्लू जिला में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसे अब बढ़ते जा रहे है. जिसमें अधिकतर मामले में हवा के रुख को न भांपना और अधिक उड़ानों का दबाव हादसों का मुख्य कारण हैं. टेक ऑफ साइट में हवा का रुख ठीक होना और पर्यटकों को ग्लाइडर की हार्नेस (सेफ्टी बेल्ट) के साथ जोड़ने में लापरवाही भी हादसे का कारण बनती है. 2018 से अब तक कुल्लू की डोभी, सोलंगनाला, मझाय और पीज में हुए हादसों में आठ लोगों की जान जा चुकी है.