हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनाली में होटल मैनेजर की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार...जांच में जुटी पुलिस - kullu murder - KULLU MURDER

kullu hotel manager murder: कुल्लू पुलिस ने होटल के सहायक प्रबंधक की हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इस हत्याकांड की गुत्थी को महज कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है. पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है, ताकि दोनों का रिमांड लेकर उन्हें कोर्ट में पेश किया जा सके.

दो आरोपी गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 5:54 PM IST

Updated : Aug 2, 2024, 6:40 PM IST

कुल्लू: जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस की टीम ने एक होटल में सहायक प्रबंधक के तौर पर कार्यरत व्यक्ति की हत्या के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. वही, मनाली पुलिस की टीम अब दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है. हत्या में कौन-कौन लोग इनके साथ शामिल थे इसकी भी जांच की जा रही है. वहीं, अब दोनो आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.

मनाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना मनाली में सूचना प्राप्त हुई कि अलेउ में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलने पर पुलिस थाना की टीम मौका के लिए रवाना हुई. टीम ने देखा कि होटल मनाली ग्रैंड अलेउ से करीब 200-250 मीटर आगे पगडंडी रास्ते के दाहिनी तरफ पर एक व्यक्ति मृत हालत में पड़ा हुआ है. मृतक की पहचान सुभाष चन्द निवासी गांव धार चानणा डॉ. ऊरन तहसील कुपवी जिला शिमला उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई है. मृतक सुभाष होटल ग्रैंड अलेऊ में बतौर सहायक मैनेजर तैनात था और अपनी पत्नी, दो बच्चों सहित अपने किराए के मकान में रहता था.

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण क्षेत्रीय न्यायालिक विज्ञान प्रयोगशाला मण्डी के विशेषज्ञों से करवाया गया और यह एक ब्लाईंड मर्डर था, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करतेहुए इस ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को महज चंद घंटों में ही सुलझाने में सफलता हासिल की है. वहीं, पुलिस ने हत्या के आरोप में राजीव कुमार पुत्र गांव वजाथल थाना नेरवां जिला शिमला उम्र 32 साल और बीरबल निवासी मण्डी उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया है, इन्हें जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. मृतक सुभाष चन्द की लाश को पोस्टमार्टम के लिए लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक जिला मण्डी भेजा गया है. डीएसपी ने बताया कि अब आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि आखिर क्यों उन्होंने हत्या की और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:मंडी के राजबन में मलबे में मिला 2 और बच्चों का शव, अब तक 5 डेड बॉडी बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी

Last Updated : Aug 2, 2024, 6:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details