कुल्लू: हिमाचल के कुल्लू जिले के आनी उपमंडल में आरोपी ने पहले एक महिला का नहाते समय चुपके से वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इतना ही नहीं बाद में आरोपी ने अपनी महिला साथी के साथ मिलकर पीड़ित और उसके बच्चे के साथ गाली गलौज भी की और धमकी भी दी. मामले में पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक और उसकी महिला साथी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के अनुसार उपमंडल आनी में एक व्यक्ति ने पहले तो बाथरूम में नहा रही एक महिला का वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. उसके बाद आरोपी और उसकी साथी महिला ने मिलकर पीड़ित और उसके बच्चों को धमकाया है. अब पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर आनी पुलिस ने आरोपी व्यक्ति और उसकी साथी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने मामले में आगामी कारवाई शुरू कर दी हैं.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता पीड़ित महिला के पति ने कहा, "आरोपी और एक अन्य महिला ने उसके घर के पास आकर उसकी पत्नी और बच्चों को गालियां दी और उन्हें जलाकर मारने की भी धमकी दी. इससे पहले आरोपी ने पहले उसकी पत्नी का वीडियो बनाकर वायरल भी की थी, जिसके बाद पंचायत में समझौता हुआ था. इस दौरान पंचायत के सामने आरोपी युवक ने दोबारा ऐसी हरकतें नहीं करने का वादा किया था. लेकिन बीते दिन आरोपी ने अपनी महिला मित्र के साथ उसकी पत्नी और बच्चों को धमकाया है. ऐसे में पंचायत के वार्ड सदस्यों ने इस दौरान बीच-बचाव किया. नहीं तो आरोपी उसके परिवार के साथ मारपीट कर सकते थे".
वहीं, कुल्लू एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने कहा, "पुलिस ने आरोपी मोहन और महिला के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है".
ये भी पढ़ें: प्रेमी संग मिलकर महिला ने पति का गला दबाने का किया प्रयास, शोर मचाने पर घरवालों ने पत्नी को पकड़ा, आरोपी युवक फरार