रांचीः झारखंड में तीन सीटों पर सातवें चरण में वोटिंग हो रही है. इस चरण में भी मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. लोगों ने बढ़-चढकर लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया. आम और खास सभी ने बढ़-चढ़कर इसमें भाग लिया.
परिवार संग निशिकांत दुबे ने की वोटिंग (एक्स) गोड्डा से बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे ने अपने परिवार के साथ वोटिंग की. वोटिंग करने के बाद उन्होंने झारखंड में सबसे बड़े अंतर से जीत का दावा किया. वोटिंग करने से पहले उन्होंने देवघर और दुमका में बाबा भोलेनाथ की पूजा की.
प्रदीप यादव ने किया मतदान (ईटीवी भारत) गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव ने अपने पैतृक गांव बोहरा में मतदान किया. लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी ने वोटिंग की.
विजय हांसदा ने की वोटिंग (ईटीवी भारत) राजमहल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के इंडिया गठबंधन प्रत्याशी निर्वतमान सांसद विजय हांसदा ने बरहड़वा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अपने मतदान केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र पोद्दोपोखर बूथ संख्या 29 में मतदान किया.
दुमका लोकसभा के झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने सपरिवार किया मतदान. दुमका जिला के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के काठीकुंड मध्य विद्यालय में स्थित बूथ संख्या 41 में दिया वोट.
विधायक अमित मंडल ने परिवार संग की वोटिंग (ईटीवी भारत) गोड्डा से बीजेपी विधायक अमित मंडल ने अपने गांव कोरका में वोटिंग की. वो अपने परिवार के संग वोट डालने पहुंचे थे. देवघर विधायक नारायण दास ने अपने गांव कोयराडीह में परिवार के साथ मतदान किया.
परिवार के साथ विधायक नारायण दास ने की वोटिंग (ईटीवी भारत) जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने अपने मत का प्रयोग किया. कतार में लगकर उन्होंने मतदान किया साथ ही लोगों से वोटिंग की अपील की. उन्होंने झारखंड मे इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया.
विधायक इरफान अंसारी ने की वोटिंग (ईटीवी भारत) झामुमो के महेशपुर विधायक सह राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टीफन मरांडी ने दुमका के पशु चिकित्सालय स्थित बूथ संख्या 25 पर मतदान किया. झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने अपने परिवार के साथ मतदान किया.
विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने की वोटिंग (ईटीवी भारत) महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने मेहरमा के खिरोंधी गांव में परिवार संग मतदान किया. साथ में उनके ससुर पूर्व विधायक अवध विहारी सिंह व परिवार के अन्य सदस्यों ने भी वोटिंग की.
ये भी पढ़ेंः
झारखंड में पांचवें चरण में तीन सीटों पर मतदान, जानिए किन दिग्गजों ने की वोटिंग - lok sabha election 2024
झारखंड में छठे चरण में चार सीटों पर मतदान, जानिए किन दिग्गजों ने की वोटिंग - lok sabha election 2024
दुमका में मतदान के प्रति वोटरों में उत्साह, महिला वोटर इन मुद्दों पर कर रही हैं वोट - LOK SABHA ELECTION 2024