पटना: जून-जुलाई की गर्मी मई में ही देखने को मिल रही है. गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. इस मौसम में गर्मी से राहत पाने के लिए लोग अपने घरों में एसी, कूलर और पंखा चला रहे हैं. तापमान में बढ़ोतरी के साथ कई लोगों ने एसी की खरीदारी करनी शुरू कर दी है, जिस कारण इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर भीड़ भी देखने को मिल रही है. वहीं ऐसी चलाकर अगर आप गर्मी से राहत पा रहे हैं तो आपको बिजली बिल ठंड के मौसम से दुगना चुकाना पड़ता है. इससे बचने के कई उपाय है.
कैसे होगी बिजली बिल में बचत:आपको बताने जा रहे हैं कि आप ऐसी की हवा खाइए लेकिन किस टेंपरेचर पर ऐसी को चलाएं जिससे कि आपके जेब पर इसका असर न पड़े. एसी मैकेनिक संजीव कुमार ने बताया कि गर्मी के मौसम में घर और दफ्तर में लोग एसी चला कर सुकून की सांस लेते हैं लेकिन जैसे ही बिजली बिल आता है तो लोगों का सुकून खत्म हो जाता है. वहीं एक खास टेंपरेचर पर अगर ऐसी चलाया जाए तो आपके बिजली बिल में बचत हो सकती है.
ऐसे आता है ज्यादा बिजली बिल: संजीव कुमार ने बताया कि जब आप धूप से घर में प्रवेश करते हैं तो आपको गर्मी का ज्यादा अनुभव होता है. उस समय आप ऐसी टेंपरेचर को 16 डिग्री 18 डिग्री पर कर देते हैं, ऐसे में कुछ देर बाद रूम पूरी तरह से ठंडा हो जाता है और आपको भी सुकून मिलता है. 16 से 18 डिग्री के बीच में अगर आप ऐसी को चलाते हैं तो आपकी बिजली का खपत ज्यादा होगा.