किशनगंज:बिहार के किशनगंज डीईओ ने अपने ही आदेश को वापस ले लिया. दरअसल, किशनगंज डीईओ नासिर हुसैन ने सीबीएसई स्कूल में उर्दू पढ़ाए जाने का आदेश जारी किया था. जब इसका विरोध शुरू हुआ तो डीईओ बैकफुट पर आ गए और अपने ही जारी निर्देश को रद्द कर दिया.
नेताओं ने किया विरोध: दरअसल, यह खबर मीडिया में आते ही इसका विरोध होने लगा था. जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने बीते 30 दिसंबर को जिले के सभी निजी विद्यालय जो की सीबीएसई से मान्यता प्राप्त है, में उर्दू की पढाई को लेकर अनुरोध किया था. जिसके बाद राजनैतिक दल के नेताओं और विद्यालय प्रबंधन के द्वारा इस आदेश को लेकर तीखी आलोचना की गई थी.
आदेश वापस: बुधवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने निर्गत आदेश को वापस ले लिया है. पत्र जारी करते हुए उन्होंने कहा कि ''प्रासंगिक पत्र को रद्द करते हुए अनुरोध है कि अनापत्ति प्रमाण पत्र की शर्तों एवं सीबीएसई बोर्ड द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप ही विद्यालय का संचालन करना सुनिश्चित किया जाए.'' किशनगंज जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन ने सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों में उर्दू की पढ़ाई को लेकर दिए गए अपने आदेश को वापस ले लिया है.