गया: बिहार के गया में डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद अग्रवाल को तीन दिन पहले धमकी मिली थी. धमकी देने वाला खुद का दानिश इकबाल बताया था. इस धमकी के ठीक तीसरे दिन डॉकटर के क्लीनिक पर बमबारी की गयी. बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया.
किसने किया हमला? शेरघाटी शहर के गोला बाजार रोड में डॉक्टर तपेश्वर की क्लीनिक है. घटना सोमवार की शाम 8 बजे की बतायी जा रही है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बमबारी और फायरिंग की पुष्टि की है. हालांकि धमकी मामले में अभी तक कुछ खुलासा नहीं की है. पुलिस ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है.
"शाम 8 बजे की घटना है. डॉक्टर तपेश्वर प्रसाद अग्रवाल की क्लीनिक के सामने बाइक सवार कुछ बदमाश आए और राउंड फायरिंग की. एक सुतली बम भी फेंका गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम पहुंची है. एफएसएल की टीम भी आयी है. घटनास्थल से एक गोली, मैगजीन बरामद हुए हैं. सीसीटीवी से अपराधी की पहचान की जा रही है." -शैलेंद्र सिंह एएसपी, शेरघाटी, गया
इलाका धुंआ धुंआ: गया शहर के गोला बाजार रोड में उस वक्त हड़कप मच गया जब बम फटने की आवाज आयी. इस दौरान एक राउंड गोली भी फायर की गयी. आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो पता चला कि डॉक्टर की क्लीनिक पर हमला हुआ है. बम के हमले से पूरा इलाका धुंआ धुंआ हो गया. हालांकि इस हमले के दौरान डॉक्टर अपने क्लीनिक में नहीं थे.
कुछ दिन पहले मिली धमकी: घटना को लेकर डॉक्टर तपेश्वर ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उन्हें धमकी दी गयी थी. इसके बारे में थाने को भी सूचना दी गयी थी. पुत्र डॉक्टर शशि रंजन ने कहा कि वह अपने आवास पर चाय पी रहे थे, तभी जोरदार आवाज हुई. हम लोगों को लगा कि बिजली का ट्रांसफार्मर ब्लास्ट हुआ है. बाहर निकाल कर देखने लगे तो चारों ओर धुआं फैला था.
पिता पुत्र के बीच विवाद: पिता पुत्र दोनों डॉक्टर हैं. दोनों के क्लीनिक आसपास में ही स्थित है. तपेश्वर हेल्थ विभाग से रिटायर हैं और शेरघाटी में क्लिनिक चलाते हैं. पिता पुत्र के बीच काफी दिनों से प्रपॉर्टी विवाद चल रहा है. हालांकि इनके पुत्र और बहू दीप शिखा ने बताया कि उनके बीच विवाद है. अपने ससुर के खिलाफ मारपीट का भी केस दर्ज करा चुकी है. लेकिन अब पिता-पुत्र के बीच तीसरे की एंट्री हो गयी है. हमला किसने करवाया इसकी कोई जानकारी नहीं है.
"पिता पुत्र के बीच विवाद है. अब इस विवाद में तीसरे की एंट्री हो गयी है. देर शाम फायरिंग और बमबारी की आवाज आयी. घटना के बाद बाहर आए तो हमले की जानकारी मिली. हमदोनों के विवाद में तीसरे की एंट्री हो गयी है." -दीप शिखा, बहू
पारिवारिक विवाद में हमले की आशंका: इधर, डॉक्टर तपेश्वर ने हमला का कारण पारिवारिक विवाद बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि "घटना के वक्त मौके पर मौजूद नहीं थे. क्लीनिक बंद हो चुकी थी. उन्हें टेलीफोन के माध्यम से सूचना मिली. इसके बाद क्लीनिक पहुंचे. कहा कि घटना को किसने अंजाम दिया यह पता नहीं है, लेकिन परिवार में विवाद चल रहा है."
'विशेष टीम का गठन': इधर, घटना को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन कर छानबीन का निर्देश दिया है. एएसपी शेरघाटी को भी घटनास्थल पर भेजा गया है. डॉक्टर के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. एसएसपी ने बताया कि बहुत जल्द हमला करने वालों के बारे में पता लगा लिया जाएगा.
"शेरघाटी थाना के गोला बाजार में एक निजी क्लिनिक में इस तरह की घटना सामने आई है. इस मामले में विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस की कार्रवाई चल रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी." -आशीष भारती, एसएसपी, गया