ETV Bharat / state

मैट्रिक परीक्षा में कॉपी नहीं दिखाने पर घोंपा चाकू, छात्र की हालत नाजुक - STABBING IN CHAPRA

छपरा में मैट्रिक परीक्षा में नकल को लेकर दो लड़कों के बीच चाकूबाजी हुई है. जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.

Stabbing In Chapra
छपरा में चाकूबाजी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2025, 7:10 AM IST

छपरा: इन दिनों बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. जहां देरी से पहुंचने के कारण नो एंट्री के साथ-साथ नकल की कोशिश से जुड़ी खबर भी सामने आ रही है. इस बीच छपरा में परीक्षा के दौरान कापी नहीं दिखाने के उपजे विवाद के कारण शनिवार को दो लड़कों में विवाद हो गया. मामला इतना बिगड़ा कि एक लड़के ने दूसरे लड़के को चाकू मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.

चाकूबाजी में एक छात्र घायल: चाकूबाजी के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रिविलगंज थाने को दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल लड़के को पीएचसी रिवीलगंज में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत गंभीर है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

परीक्षा में कॉपी नहीं दिखाने पर घोंपा चाकू: यह घटना रिवीलगंज थाना क्षेत्र स्थित केसी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हुई. जहां पूर्व की परीक्षा में कॉपी नहीं दिखाने को लेकर दो लड़को में आपसी विवाद हो गया. इसी विवाद को लेकर एक लड़के ने दूसरे पर हमला कर दिया. चाकू लगने के कारण छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. चाकूबाजी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रिविलगंज थाना पुलिस टीम ने घायल को इलाज के लिए पीएचसी रिविलगंज में भर्ती करवाया.

सदर अस्पताल में छात्र भर्ती: हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. छपरा सदर अस्पताल जाकर पुलिस ने घायल छात्र का बयान दर्ज कर लिया है. रिविलगंज थाना पुलिस टीम ने इस घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जांच और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

इस बात की जानकारी सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. उनके अनुसार हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, '22 फरवरी 2025 को रिविलगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत केसी कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर पूर्व की परीक्षा में कॉपी नहीं दिखाने को लेकर 2 लड़को में आपसी विवाद हुआ. उसी विवाद को लेकर 1 लड़के के द्वारा दूसरे लड़के पर चाकू से हमला कर दिया.'

ये भी पढ़ें:

बिहार में 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, मैट्रिक परीक्षा में नकल कराने से किया था इनकार

छपरा में युवक की निर्मम हत्या, नदी किनारे इस हालत में मिला शव

भोजपुरी सिंगर की हत्या, दोस्त से मिलकर घर लौटने के दौरान चाकू घोंपकर मार डाला

छपरा: इन दिनों बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. जहां देरी से पहुंचने के कारण नो एंट्री के साथ-साथ नकल की कोशिश से जुड़ी खबर भी सामने आ रही है. इस बीच छपरा में परीक्षा के दौरान कापी नहीं दिखाने के उपजे विवाद के कारण शनिवार को दो लड़कों में विवाद हो गया. मामला इतना बिगड़ा कि एक लड़के ने दूसरे लड़के को चाकू मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया.

चाकूबाजी में एक छात्र घायल: चाकूबाजी के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रिविलगंज थाने को दी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल लड़के को पीएचसी रिवीलगंज में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक युवक की हालत गंभीर है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

परीक्षा में कॉपी नहीं दिखाने पर घोंपा चाकू: यह घटना रिवीलगंज थाना क्षेत्र स्थित केसी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर हुई. जहां पूर्व की परीक्षा में कॉपी नहीं दिखाने को लेकर दो लड़को में आपसी विवाद हो गया. इसी विवाद को लेकर एक लड़के ने दूसरे पर हमला कर दिया. चाकू लगने के कारण छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है. चाकूबाजी की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रिविलगंज थाना पुलिस टीम ने घायल को इलाज के लिए पीएचसी रिविलगंज में भर्ती करवाया.

सदर अस्पताल में छात्र भर्ती: हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. छपरा सदर अस्पताल जाकर पुलिस ने घायल छात्र का बयान दर्ज कर लिया है. रिविलगंज थाना पुलिस टीम ने इस घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जांच और अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

इस बात की जानकारी सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. उनके अनुसार हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, '22 फरवरी 2025 को रिविलगंज थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत केसी कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर पूर्व की परीक्षा में कॉपी नहीं दिखाने को लेकर 2 लड़को में आपसी विवाद हुआ. उसी विवाद को लेकर 1 लड़के के द्वारा दूसरे लड़के पर चाकू से हमला कर दिया.'

ये भी पढ़ें:

बिहार में 10वीं के छात्र की गोली मारकर हत्या, मैट्रिक परीक्षा में नकल कराने से किया था इनकार

छपरा में युवक की निर्मम हत्या, नदी किनारे इस हालत में मिला शव

भोजपुरी सिंगर की हत्या, दोस्त से मिलकर घर लौटने के दौरान चाकू घोंपकर मार डाला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.