ETV Bharat / state

..तो इसलिए जीतू राम का हुआ हार्ट अटैक, बिजली बिल 4500 और बताया गया डेढ़ लाख - SUSPICIOUS DEATH IN SHEOHAR

बिहार के शिवहर में बुजुर्ग की मौत मामले में परिजनों ने नया खुलासा किया. मौत का कारण ज्यादा बिजली बिल होना बताया जा रहा है.

Old Man Suspicious Death In Sheohar
शिवहर में बुजुर्ग की मौत का मामला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 23, 2025, 4:28 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 5:01 PM IST

शिवहर: 'आपके नाम पर डेढ़ लाख बिजली बिल है. समय से जमा कीजिए नहीं तो कार्रवाई होगी.' इतना ज्यादा बिल होने के कारण बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गयी. शिवहर में बुजुर्ग की मौत मामले में परिजनों ने नया खुलासा किया है. कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हार्ट अटैक आया और फिर मौत हो गयी.

बिजली बिल से उड़ा होश: दरअसल, यह मामला जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के नया गांव वार्ड एक का है. जीतू राम(60) की दो दिन पूर्व मौत हो गयी थी. मृतक की पत्नी शिव दुलारी देवी ने बताया कि घटना दो दिन पहले बिजली विभाग के कर्मी आए थे. कहा कि 'डेढ़ लाख रुपया बाकी है दीजिए. जबकि मेरे पति के द्वारा हर महीने रिचार्ज किया जा रहा था. इसके बाद बिजली विभाग द्वारा इतना बिल भेजा गया.

शिवहर में बुजुर्ग की मौत (ETV Bharat)

"बिजली विभाग के कर्मी ने कहा कि मां-बेटी, जमीन बेचकर बिल दीजिए. ऐसा सुनते ही मेरे पति को पसीना आने लगा. पैर पकड़ कर कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है. बिजली कर्मी लात मारकर हटा दिया तो वे गिर गए. इसके बाद उनकी मौत हो गयी." -शिव दुलारी देवी, मृतक की पत्नी

घर में पसरा मातम: मृतक की पत्नी ने बताया कि एक जवान बेटी है, जिसकी शादी भी नहीं हुई है. एक बेटा है जो छोटा सा है. उसका पालन पोषण कैसे होगा. कोई आधार नहीं है. कमाने वाला भी कोई नहीं है घर कैसे चलेगा. बुजुर्ग की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है.

घटना को लेकर बेटी ललिता कुमारी ने बताया कि "पापा काम करके खाना खाने घर आए थे. इसी दौरान बिल वाला आया. कहा कि बिल भरिये. पापा कहे कि अभी रुपया नहीं है. उन्होंने तानाशाही रवैया में कहा कि जमीन बेच कर दीजिए. धक्का मार कर गिरा दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी."

'हर महीने रिचार्ज करते थे जीतू राम': जिस समय बुजुर्ग की मौत हुई उस वक्त पड़ोसी संगीता देवी आसपास ही थी. संगीता घटना की चश्मदीद गवाह है. उसने बताया कि बिजली विभाग के कर्मी आए थे. 'पहले बरामदा में गए और कहा कि रिचार्ज किया है? जीतू राम ने कहा कि रिचार्ज करते हैं. इतना पैसा कैसे हो गया है? कर्मी ने बताया कि उनका बिल डेढ़ लाख रुपया. जमीन बेच कर दीजिए.

"बेचारा रोते हुए पैर पकड़ लिया, लेकिन वह लोग रहम नहीं खाए. धक्का मार करके गिरा दिया. बिजली विभाग के कर्मियों ने धक्का देकर गिरा दिया. उसी समय उनकी मौत हो गई." -संगीता देवी, चश्मदीद

'कैसे चलेगा 7 लोगों का परिवार?': परिजनों ने बताया कि घर में 7 सदस्य हैं. 2 बेटी की शादी हो गयी है. बड़ी बेटी ललिता, छोटी सरिता और अनीता है. बेटा अमराज 9 वर्ष है. पत्नी शिव दुलारी देवी नम आंखों से कह रही है कि उनके घर में अब कोई साहारा नहीं है. कहा कि मेरे बेकसूर पति की जान चली गयी. बिजली विभाग की वजह से दाने-दाने को मोहताज हो गए है. घर का चूल्हा ठंडा पड़ा है.

Death Due To Electricity Bill
बिजली बिल (ETV Bharat)

बिल में गड़बड़ी: हैरानी की बात है कि इस घटना में दो दिनों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. परिजनों के अनुसार बिजली विभाग के कर्मी डेढ़ से दो लाख रुपए बिल बता रहे थे. लेकिन जब बिल चेक किया गया दो रसीद पर मात्र 4515 रुपए दर्ज किया गया है. हालांकि इस मामले में एसडीपीओ ने बताया कि इसकी जांच चल रही है. दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

"इस मामले में आवेदन के आलोक में जांच जारी है. जो भी दोषी होगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी." -सुशील कुमार, शिवहर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें: बिहार में बिजली बिल देख किसान के उड़े होश, हार्ट अटैक से दर्दनाक मौत

शिवहर: 'आपके नाम पर डेढ़ लाख बिजली बिल है. समय से जमा कीजिए नहीं तो कार्रवाई होगी.' इतना ज्यादा बिल होने के कारण बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गयी. शिवहर में बुजुर्ग की मौत मामले में परिजनों ने नया खुलासा किया है. कहा कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हार्ट अटैक आया और फिर मौत हो गयी.

बिजली बिल से उड़ा होश: दरअसल, यह मामला जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के नया गांव वार्ड एक का है. जीतू राम(60) की दो दिन पूर्व मौत हो गयी थी. मृतक की पत्नी शिव दुलारी देवी ने बताया कि घटना दो दिन पहले बिजली विभाग के कर्मी आए थे. कहा कि 'डेढ़ लाख रुपया बाकी है दीजिए. जबकि मेरे पति के द्वारा हर महीने रिचार्ज किया जा रहा था. इसके बाद बिजली विभाग द्वारा इतना बिल भेजा गया.

शिवहर में बुजुर्ग की मौत (ETV Bharat)

"बिजली विभाग के कर्मी ने कहा कि मां-बेटी, जमीन बेचकर बिल दीजिए. ऐसा सुनते ही मेरे पति को पसीना आने लगा. पैर पकड़ कर कहा कि मेरे पास पैसा नहीं है. बिजली कर्मी लात मारकर हटा दिया तो वे गिर गए. इसके बाद उनकी मौत हो गयी." -शिव दुलारी देवी, मृतक की पत्नी

घर में पसरा मातम: मृतक की पत्नी ने बताया कि एक जवान बेटी है, जिसकी शादी भी नहीं हुई है. एक बेटा है जो छोटा सा है. उसका पालन पोषण कैसे होगा. कोई आधार नहीं है. कमाने वाला भी कोई नहीं है घर कैसे चलेगा. बुजुर्ग की मौत से घर में मातम पसरा हुआ है.

घटना को लेकर बेटी ललिता कुमारी ने बताया कि "पापा काम करके खाना खाने घर आए थे. इसी दौरान बिल वाला आया. कहा कि बिल भरिये. पापा कहे कि अभी रुपया नहीं है. उन्होंने तानाशाही रवैया में कहा कि जमीन बेच कर दीजिए. धक्का मार कर गिरा दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी."

'हर महीने रिचार्ज करते थे जीतू राम': जिस समय बुजुर्ग की मौत हुई उस वक्त पड़ोसी संगीता देवी आसपास ही थी. संगीता घटना की चश्मदीद गवाह है. उसने बताया कि बिजली विभाग के कर्मी आए थे. 'पहले बरामदा में गए और कहा कि रिचार्ज किया है? जीतू राम ने कहा कि रिचार्ज करते हैं. इतना पैसा कैसे हो गया है? कर्मी ने बताया कि उनका बिल डेढ़ लाख रुपया. जमीन बेच कर दीजिए.

"बेचारा रोते हुए पैर पकड़ लिया, लेकिन वह लोग रहम नहीं खाए. धक्का मार करके गिरा दिया. बिजली विभाग के कर्मियों ने धक्का देकर गिरा दिया. उसी समय उनकी मौत हो गई." -संगीता देवी, चश्मदीद

'कैसे चलेगा 7 लोगों का परिवार?': परिजनों ने बताया कि घर में 7 सदस्य हैं. 2 बेटी की शादी हो गयी है. बड़ी बेटी ललिता, छोटी सरिता और अनीता है. बेटा अमराज 9 वर्ष है. पत्नी शिव दुलारी देवी नम आंखों से कह रही है कि उनके घर में अब कोई साहारा नहीं है. कहा कि मेरे बेकसूर पति की जान चली गयी. बिजली विभाग की वजह से दाने-दाने को मोहताज हो गए है. घर का चूल्हा ठंडा पड़ा है.

Death Due To Electricity Bill
बिजली बिल (ETV Bharat)

बिल में गड़बड़ी: हैरानी की बात है कि इस घटना में दो दिनों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. परिजनों के अनुसार बिजली विभाग के कर्मी डेढ़ से दो लाख रुपए बिल बता रहे थे. लेकिन जब बिल चेक किया गया दो रसीद पर मात्र 4515 रुपए दर्ज किया गया है. हालांकि इस मामले में एसडीपीओ ने बताया कि इसकी जांच चल रही है. दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.

"इस मामले में आवेदन के आलोक में जांच जारी है. जो भी दोषी होगा, उसपर कार्रवाई की जाएगी." -सुशील कुमार, शिवहर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें: बिहार में बिजली बिल देख किसान के उड़े होश, हार्ट अटैक से दर्दनाक मौत

Last Updated : Feb 23, 2025, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.