छपरा: बिहार के छपरा में सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार को कुचल दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. मृतक दोनों सगे भाई थे. मृतक की पहचान राम ईश्वर राय और धुरेन्द्र राय के रूप में हुई है. घटना सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित छपरा-जलालपुर रोड एनएच 331 की है.
सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत: दरअसल, दोनों भाई एक ही बाइक पर सवार होकर जलालपुर बाजार जा रहे थे, तभी आईटीबीपी कैंप के पास विपरीत दिशा से आ रही बस ने दोनों भाइयों को कुचल दिया. इस हादसे में बड़े भाई राम ईश्वर राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि छोटे भाई धुरेन्द्र राय गंभीर रूप से जख्मी हो गया. गंभीर हालत में उसे छपरा सदर अस्पताल में भेजा गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
"ईश्वर राय और धुरेन्द्र राय मोटर साईकिल से जलालपुर बाजार जा रहे थे. रास्ते में अज्ञात बस ने दोनों को कुचल दिया. इस घटना में बड़े भाई ईश्वर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया."- मुन्ना कुमार यादव, मृतक के परिजन
रामपुर नूर नगर के रहने वाले वाले थे दोनों: आईटीबीपी कैंप के पास हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना की खबर स्थानीय लोगों ने जलालपुर थाने को दी. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर जलालपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. दोनों मृतक भाई रामपुर नूर नगर के रहने वाले थे.
आज दिनांक-06.01.2025 को जलालपुर थानान्तर्गत एन0एच0-331 आई०टी०बी०पी० कैम्प के पास एक बस एवं एक मोटरसाईकिल सवार 02 व्यक्तियों की दुर्घटना होने की सूचना प्राप्त हुई। जिसमें मोटरसाइकिल चालक की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी एवं दूसरे जख्मी व्यक्ति को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया,
— SARAN POLICE (@SaranPolice) January 6, 2025
"हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा है. वहीं दुर्घटना में दोनों वाहनों को पुलिस ने निगरानी में रखा है. आरोपी बस चालक की पहचान के लिए छापेमारी की जा रही है."- राहुल कुमार, थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना
ये भी पढ़ें: छपरा में दर्दनाक हादसा, ट्रक की टक्कर से 20 फीट गहरे गड्ढे में गिरी कार, सोनपुर मेला देखकर लौट रहे 2 की मौत