राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दौसा में भाजपा की हार के बाद किरोड़ी लाल मीणा का ट्वीट, लिखा- 'प्राण जाए पर वचन न जाई' - Kirodi Lal Meena Gave Big Hint - KIRODI LAL MEENA GAVE BIG HINT

Kirodi Lal Meena Gave Big Hint, पूर्वी राजस्थान में भाजपा की शिकस्त के बाद राजस्थान के आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट कर बड़ा संकेत दिया है. इसको लेकर अब राज्य की सियासी हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. इस ट्वीट में किरोड़ी लाल मीणा ने वचन का जिक्र करते हुए चुनाव से पहले की अपनी बात को दोहराने का इशारा किया है.

Kirodi Lal Meena Gave Big Hint
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का ट्वीट (ETV BHARAT DAUSA)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 4, 2024, 1:30 PM IST

जयपुर. पूर्वी राजस्थान के दिग्गज नेता व राजस्थान के आपदा राहत मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जल्द मंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. उन्होंने पूर्वी राजस्थान की सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की करारी शिकस्त के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाई. इस ट्वीट को लेकर अब यह कयास लगाया जा रहा है कि जल्द किरोड़ी लाल मीणा अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. गौरतलब है कि किरोड़ी लाल मीणा ने इस बारे संकेत भी दिए थे. माना जा रहा है कि शाम तक मीणा जयपुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी घोषणा कर सकते हैं.

मीणा ने कहा था मोदी से किया है वादा : काबीना मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद मीणा हाईकोर्ट (नांगल राजावतान) में समाज की एक पंचायत के दौरान कहा था कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान की सात सीटों को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी थी. ऐसे में एक भी सीट भाजपा हार जाती है तो वे अपने पद से त्यागपत्र सौंप देंगे. मीणा चुनाव परिणाम के बीच राजस्थान के पूर्वी हिस्से में आए नतीजों के बाद का ट्वीट उनकी इसी घोषणा से जोड़कर देखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें -बड़ा बयान : किरोड़ी बोले- मोदी ने 7 सीटों की लिस्ट दी थी, उनमें से एक पर भी भाजपा हारी तो मंत्री पद छोड़ दूंगा और पानी पिलाऊंगा - Lok Sabha Election 2024

प्रदेश भाजपा में होंगे बदलाव :राजस्थान के चुनाव परिणाम को देखते हुए अहम जिम्मेदारी वाले नेताओं की भूमिका को लेकर पार्टी के स्तर पर मंथन होना तय है. ऐसे में जिम्मेदार नेताओं के खिलाफ केन्द्रीय नेतृत्व कड़े फैसले भी लेगा. वहीं, अब तक संगठन में हाशिए पर दिखाई देने वाले नेताओं के भी सक्रिय होने के आसार है. लिहाजा किरोड़ी लाल मीणा के अलावा भी इस्तीफे और बदलाव के दौर देखने को मिलेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details