बरेली: यूपी के बरेली के फरीदपुर इलाके में मजदूरों के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करना भट्ठा मालिक को महंगा पड़ गया. गुस्साए मजदूर ने भट्ठा मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके से फरार हो गया. घटना जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के पदारथपुर ईंट भट्ठे की है. पुलिस ने ईंट भट्ठे मालिक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गए हैं.
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के ढकनी गांव के पूर्व प्रधान मोहम्मद मजहर खान का पदारथपुर गांव में ईंट भट्ठा है. बताया जा रहा है कि सोमवार को ईंट भट्ठे पर काम करने वाले दो मजदूरों में किसी बात पर विवाद हो गया. विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंचे मोहम्मद मजहर खान ने दोनों मजदूरों में बीच बचाब कर दिया. जिसके बाद एक मजदूर ने अपने भाई को फोन कर भट्ठे पर बुला लिया. आरोप है कि मजदूर का भाई दस पंद्रह लोगों के साथ भट्ठे पर पहुंचा. जहां उसने अपशब्दों का इस्तेमाल करते हुए भट्ठा मालिक पर अवैध तमंचे से फायर कर दिया. गोली सीधे उनके सीने में जा लगी. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. और हत्यारा मौके से फरार हो गया.