शिवहर:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के तीनों संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही टॉपर्स के नाम घोषित कर दिये गए हैं. शिवहर के दाऊद छपरा के वार्ड 22 के केशव कुमार ने 470 अंक प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित किया है. रिजल्ट आने के बाद घर में खुशी का माहौल है. बता दें कि केशव के पिता जगदीश साह किसानी करते हैं.
केशव ने बताई अपनी स्ट्रेटजी: केशव ने बताया कि उन्होंने स्टेटजी बनाकर परीक्षा की तैयारी की. उन्होंने कहा कि ध्यान लगाकर पढ़ने से रोजाना 7-8 घंटे की पढ़ाई काफी है. वह मन बहलाने के लिए 1-2 घंटे फोन भी चला लिया करते थे. बताया कि जब रिजल्ट की जानकारी उन्होंने अपने पिता को दी, तो पिता बाजार से दौड़े-दौड़े आए.
मैट्रिक परीक्षा में आया था 17वां रैंक: बता दें कि केशव ने नवाब हाई स्कूल से पढ़ाई कर मैट्रिक में भी बेहतर प्रदर्शन किया था. 10वीं बोर्ड में उन्होंने 447 अंक लाकर जिले में 17 वां रैंक प्राप्त किया था. वहीं 12वीं में उससे भी अच्छा रिजल्ट दिया है. केशव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और शिक्षकों को दिया है.