हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में केरल का युवक मांग रहा था लिफ्ट, अज्ञात वाहन ने बुरी तरह से कुचला, मौके पर मौत - BILASPUR YOUTH DIED IN ACCIDENT - BILASPUR YOUTH DIED IN ACCIDENT

हिमाचल की सैर पर आए केरल के एक युवक की बिलासपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई. युवक की पहचान सरथ पीए के रूप में हुई है, जो ब्लॉगिंग का काम करता था. जानकारी के अनुसार आज वो बिलासपुर में मंडी-भराड़ी पुल पर गाड़ियों से लिफ्ट मांग रहा था. इसी दौरान एक गाड़ी ने युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई. पढ़िए पूरी खबर...

बिलासपुर सड़क हादसे में युवक की मौत
बिलासपुर सड़क हादसे में युवक की मौत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 5:14 PM IST

बिलासपुर:हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी पुल के पास एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार केरल से हिमाचल आया युवक एक ब्लॉगर था और वह मनाली घूमने आया था. इस दौरान भराड़ी पुल पर वह गाड़ियों से लिफ्ट मांग रहा था. तभी अचानक एक अज्ञात गाड़ी ने युवक को रौंद दिया. हादसे में गाड़ी ने युवक का सिर और मुंह बुरी तरह कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. युवक की पहचान उसके बैग में मिली आईडी से हुई है. जिसके आधार पर पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.

किरतपुर नेरचौक फोरलेन पर मंडी-भराड़ी पुल के पास सड़क हादसे में हुए युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस भराड़ी पुल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिसमें युवक गाड़ियों से लिफ्ट मांग रहा था. वहीं, मौके पर पुलिस को युवका का बैग मिला, जिसके आधार पर उसकी पहचान की गई है. मृतक का नाम सरथ पीए हो, जो केरल के कोच्चि का रहने वाला था. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. मृतक के परिजन बिलासपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार युवक को घूमने फिरने का काफी शौक था. वह हमेशा किसी न किसी राज्यों की सैर पर निकल जाता था. बताया जा रहा है कि युवक को ब्लॉगिंग का भी शौक था, जिसके चलते वह हमेशा घूमता फिरता रहता था. ऐसा कहा जा रहा है कि इसी चक्कर में युवक मनाली की ओर जा रहा था, जिसके चलते वह मंडी भराड़ी पुल पर गाड़ियों से लिफ्ट मांग रहा था. तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया और उसकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.

बिलासपुर एएसपी शिव कुमार चौधरी ने कहा, "पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों का सूचना दे दी है. केरल से मृतक का परिवार बिलासपुर आ रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से जल्द ही युवक को टक्कर मारने वाले गाड़ी ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा".

ये भी पढ़ें:कीरतपुर-मनाली फोरलेन निर्माण में हो रही देरी, NHAI आरओ ने कंपनियों की जमकर लगाई क्लास

ABOUT THE AUTHOR

...view details