कटनी। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो इंदौर की पांच सदस्य टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है. टीम ने कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है. तस्कर ट्रक क्रमांक cg08ak2857 में प्याज की बोरियों के बीच में छुपाकर 13 क्विंटल गांजे खेप लेकर जा रहे थे. मुखिबर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर की नारकोटिक्स टीम मौके पर पहुंची और बड़वारा थाना पुलिस की सहायता से गांजा जब्त किया है. ट्रक चालक एवं कंडेक्टर को भी गिरफ्तार किया गया है. Indore Narcotics Team Action.
ढाई करोड़ का गांजा बरामद
गांजे की खेप छत्तीसगढ़ से कटनी की तरफ लाई जा रही थी, जिसकी सूचना मुखबिर से नारकोटिक्स ब्यूरो इंदौर की टीम को मिली. इंदौर की टीम और लोकल पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को रोककर उसकी तलाश ली. जहां ट्रक में प्याज की बोरियां दिखाई दीं. जब बारीकी से जांच की गई तो प्याज के निचले भाग पर गांजे की बड़ी खेप बरामद हुई. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लगभग 13 क्विंटल गांजा जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ से अधिक की है जिसे जप्त किया गया है. बहरहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.