करनाल:पूरे देश में सुहागिन महिलाओं ने आज करवा चौथ का व्रत रखा है. करनाल में भी महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के लिए रविवार को करवा चौथ का व्रत रखा. महिलाएं सुबह से ही निर्जल थी. रात में चांद को देखने के बाद महिलाओं ने अपने पति के हाथों पानी पीकर व्रत तोड़ा. करनाल में महिलाएं समूह में मंदिर पहुंची और साथ में करवा चौथ की कथा सुनी. करवाचौथ के मौके पर भारी संख्या में महिलाएं मंदिर पहुंची और करवा माता का पूजन किया.
पति पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाता है ये त्योहार:करनाल में व्रत रखने वाली महिला सुमन ने कहा कि हमें इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है. ये त्योहार पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूती प्रदान करता है. पति अपनी पत्नी को पहले भी खरीदारी करवाते हैं. फिर चांद के दीदार के बाद भी गिफ्ट देते हैं. इससे पति-पत्नी का रिश्ता और भी मजबूत होता है.
महिलाएं करवा माता से मांगती है सुख-सौभाग्य: व्रत रखने वाली महिला ज्योति ने बताया कि करवा चौथ का व्रत हर सुहागन महिला के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इस दिन को लेकर महिलाएं काफी उत्साहित रहती है. इस व्रत को रखने के लिए महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं. साथ ही अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखकर करवा माता से सुख और सौभाग्य का आशीर्वाद लेती है.