उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन गेमिंग फर्जीवाड़ा; गलत तरीके से कमाए 40 लाख रुपये, पुलिस ने 3 शातिरों को पकड़ा - KANPUR ONLINE GAMING FRAUD

ONLINE GAMING CRIME : कानपुर पुलिस ने नए ढंग से अपराध करने वाले तीन शातिरों को पकड़ा. आनलाइन गेमिंग से जुड़कर कर रहे थे क्राइम.

पुलिस ने 3 शातिरों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने 3 शातिरों को गिरफ्तार किया है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 8:37 AM IST

कानपुर :एक मुकदमे की जांच के दौरान काकादेव थाना पुलिस ने बुधवार को 3 शातिरों को अरेस्ट किया किया. वे नए ढंग से अपराध कर लाखों रुपये की कमाई कर रहे थे. पुलिस को आरोपियों ने कई चौंकाने वाली जानकारियां दी हैं. पुलिस इन आरोपियों के संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.

एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि कुछ दिनों पहले काकादेव थाना में साइबर फ्रॉड से जुड़ा एक मामला दर्ज किया गया था. इसकी पड़ताल के दौरान काकादेव थाना पुलिस ने अनिल खन्ना उर्फ सनी, जतिन गलानी उर्फ जीतू और सौरव दुलानी को अरेस्ट कर लिया. सभी के पास से 40 लाख रुपये की रकम बरामद हुई है. इसे आरोपियों ने गलत ढंग से अपने खातों में ट्रांसफर किया था.

एडीसीपी की पूछताछ के दौरान आरोपी जतिन ने बताया आरोपी अनिल व सौरव के साथ मिलकर अपने परिचितों के बैंक खाते खुलवाए. इसके बाद टेलीग्राम पर डेनियल व एलएक्स लिंक्स मिल गए. यह आनलाइन गेमिंग के लिंक्स थे. इनमें शामिल लोगों से संपर्क किया. वहां जो रकम उनके खातों में पहुंचती थी, उसमें अपना हिस्सा मांगा और वहां से कुछ-कुछ रकम को अपने परिचितों के खातों में भेजना शुरू किया. इसके बाद जो रकम खातों में पहुंचती थी, उसे निकाल लेते थे.

सभी आरोपियों ने स्वीकार किया, कि वह पिछले कई माह से इस तरह का काम कर रहे थे. उन्होंने सोशल मीडिया से अपराध करने का तरीका सीखा था. वहीं अब कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसरों ने इन आरोपियों के संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों की तलाश भी शुरू कर दी है. आशंका है उनके पकड़े जाने पर कुछ और अहम जानकारियां पुलिस को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें :फोन पर महिला से कहा- आप हाउस अरेस्ट हैं..बाहर जाना नहीं, ठग लिए 3.55 करोड़; महा साइबर ठगी का नया तरीका जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details