ETV Bharat / state

यूपी में कोहरे से विमान-ट्रेन-बस सेवा प्रभावित, यात्रा करने से पहले यहां जान लें - TRANSPORT SERVICE AFFECTED IN UP

कोहरे से थमे विमानों, ट्रेनों और बसों के पहिए, यात्रियों को करना पड़ रहा घंटों देरी का सामना

Etv Bharat
कोहरे का कहर (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 7, 2025, 10:26 PM IST

लखनऊ: पूरे उत्तर प्रदेश में शीतलहर-कोहरे का प्रकोप चल रहा है. शीतलहर और कोहरे के डबल अटैक से जनजीवन प्रभावित हो गया है. कोहरे का असर सबसे अधिक ट्रांसपोर्ट सेवा पर असर पड़ा है. जिसके चलते विमानों और ट्रेनों और बसों के पहिए एक तरह से थम गए हैं. इन तीनों सेवाओं का पूरा टाइम टेबल बिगड़ गया है. मंगलवार को विमान जहां छह घंटे तक देरी से गंतव्य तक पहुंचे तो ट्रेनें भी आठ घंटे तक की देरी से लखनऊ के स्टेशनों पर पहुंच पाई. इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्री ठंड से ठिठुरते रहे तो एयरपोर्ट भी यात्रियों की आवाजाही से फुल रहा. करीब 22 ट्रेनें और डेढ़ दर्जन विमान देरी से पहुंचे. रात के समय सड़क पर कोहरे के चलते बसों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, रेंग रेंगकर बसें चल पा रही हैं जिससे काफी देरी से यात्रियों की यात्रा पूरी हो पा रही है.

विमान सेवा की बात करें तो लखनऊ एयरपोर्ट के पीआरओ रूपेश कुमार के मुताबिक रियाद से मंगलवार को आने वाला फ्लाइनस का विमान एक्सवाई 333 अमौसी एयरपोर्ट पर सुबह नौ बजे लैंड करना था. इस विमान को आने में पांच घंटे की देरी हुई. ये दोपहर 2.10 बजे अमौसी पहुंचा. अमौसी एयरपोर्ट पर लेट आने वाले विमानों में जेद्दाह की फ्लाइट एसवी 892 एक घंटे, मुंबई की 6ई 5264 सवा घंटे, दम्माम की 6ई 98 एक घंटे, भुवनेश्वर की आईएक्स 2801 दो घंटे, बेंगलुरु की आईएक्स 2717 ढाई घंटे की देरी से पहुंचे. लखनऊ से जाने वाले विमानों में रियाद जाने वाली फ्लाइट एक्सवाई 334 छह घंटे, भुवनेश्वर जाने वाला विमान आईएक्स 802 डेढ़ घंटे, मुंबई की फ्लाइट क्यूपी 1401 एक घंटे, मुंबई की ही क्यूपी 1153 ढाई घंटे की देरी से उड़ पाईं.

वहीं रेल सेवा की बात करें तो उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के मुताबिक 15128 काशी विश्वनाथ ट्रेन आठ घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची, 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन सात घंटे की देरी से राजधानी पहुंची. 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची. 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से चली. 15120 देहरादून-बनारस ट्रेन चार घंटे की देरी से चली. 12004 शताब्दी एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से पहुंची.
12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटे की देरी से पहुंची. वहीं 13010 दून एक्सप्रेस तीन घंटे के देरी से पहुंची. 14241 नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे
की देरी से पहुंची. 15280 पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटे की देरी से पहुंची. वहीं इन सभी ट्रेनों के अलावा दर्जन भर और ट्रेनें देरी से लखनऊ पहुंचीं.

लखनऊ: पूरे उत्तर प्रदेश में शीतलहर-कोहरे का प्रकोप चल रहा है. शीतलहर और कोहरे के डबल अटैक से जनजीवन प्रभावित हो गया है. कोहरे का असर सबसे अधिक ट्रांसपोर्ट सेवा पर असर पड़ा है. जिसके चलते विमानों और ट्रेनों और बसों के पहिए एक तरह से थम गए हैं. इन तीनों सेवाओं का पूरा टाइम टेबल बिगड़ गया है. मंगलवार को विमान जहां छह घंटे तक देरी से गंतव्य तक पहुंचे तो ट्रेनें भी आठ घंटे तक की देरी से लखनऊ के स्टेशनों पर पहुंच पाई. इस दौरान रेलवे स्टेशनों पर यात्री ठंड से ठिठुरते रहे तो एयरपोर्ट भी यात्रियों की आवाजाही से फुल रहा. करीब 22 ट्रेनें और डेढ़ दर्जन विमान देरी से पहुंचे. रात के समय सड़क पर कोहरे के चलते बसों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है, रेंग रेंगकर बसें चल पा रही हैं जिससे काफी देरी से यात्रियों की यात्रा पूरी हो पा रही है.

विमान सेवा की बात करें तो लखनऊ एयरपोर्ट के पीआरओ रूपेश कुमार के मुताबिक रियाद से मंगलवार को आने वाला फ्लाइनस का विमान एक्सवाई 333 अमौसी एयरपोर्ट पर सुबह नौ बजे लैंड करना था. इस विमान को आने में पांच घंटे की देरी हुई. ये दोपहर 2.10 बजे अमौसी पहुंचा. अमौसी एयरपोर्ट पर लेट आने वाले विमानों में जेद्दाह की फ्लाइट एसवी 892 एक घंटे, मुंबई की 6ई 5264 सवा घंटे, दम्माम की 6ई 98 एक घंटे, भुवनेश्वर की आईएक्स 2801 दो घंटे, बेंगलुरु की आईएक्स 2717 ढाई घंटे की देरी से पहुंचे. लखनऊ से जाने वाले विमानों में रियाद जाने वाली फ्लाइट एक्सवाई 334 छह घंटे, भुवनेश्वर जाने वाला विमान आईएक्स 802 डेढ़ घंटे, मुंबई की फ्लाइट क्यूपी 1401 एक घंटे, मुंबई की ही क्यूपी 1153 ढाई घंटे की देरी से उड़ पाईं.

वहीं रेल सेवा की बात करें तो उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी के मुताबिक 15128 काशी विश्वनाथ ट्रेन आठ घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची, 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल ट्रेन सात घंटे की देरी से राजधानी पहुंची. 15910 अवध आसाम एक्सप्रेस सात घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची. 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस छह घंटे की देरी से चली. 15120 देहरादून-बनारस ट्रेन चार घंटे की देरी से चली. 12004 शताब्दी एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से पहुंची.
12232 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटे की देरी से पहुंची. वहीं 13010 दून एक्सप्रेस तीन घंटे के देरी से पहुंची. 14241 नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे
की देरी से पहुंची. 15280 पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन तीन घंटे की देरी से पहुंची. वहीं इन सभी ट्रेनों के अलावा दर्जन भर और ट्रेनें देरी से लखनऊ पहुंचीं.

यह भी पढ़ें : यूपी में आज ठंड और घने कोहरे से राहत, कल से मौसम फिर दिखाएगा तेवर, बारिश का अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.