अमेठीः जिले में एक रेलवे स्टेशन परिसर में नमाज अदा करते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो गुरु गोरख नाथ धाम रेलवे स्टेशन परिसर का बताया जा रहा है.
जिले के बीजेपी नेताओं ने इस तरह सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा करने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग की है.वहीं, पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने कार्रवाई के लिए जीआरपी को निर्देशित किया है. बताया जा रहा है कि सोमवार को गुरु गोरख नाथ धाम रेलवे स्टेशन के द्वार के समीप एक नमाज अदा कर रहा था. नमाज अदा करने के दौरान किसी ने वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. बताया जा रहा है कि मां बेल्हा देवी धाम से चलकर दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा करने के पूर्व दो लोगों ने गेट पर नमाज अदा किया.
वीडियो वायरल होते ही सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा करने को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. जिले बीजेपी मीडिया प्रभारी चंद्र मौली सिंह ने वायरल ने कहा कि नमाज अदा करने पर कोई एतराज नहीं है. जब सार्वजनिक स्थलों पर नमाज अदा करने पर प्रतिबंध है तो इस तरह करना गलत है. सीएम योगी समाज में सौहार्द बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. जबकि इस तरह के लोग सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहि.
बीजेपी नेता अंशू तिवारी ने कहा कि ये लोग सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने के लिए सार्वजिक स्थल पर नमाज अदा कर रहे हैं. जो कि बहुत ही अफसोसजनक है. उन्होंने इस पर खेद व्यक्त करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की है.
गुरु गोरख नाथ धाम रेलवे स्टेशन के प्रभारी स्टेशन अधीक्षक मधुकर कुमार ने बताया कि इस तरह नमाज अदा करने की जानकारी बाद में मिली है. क्योंकि ड्यूटी छोड़कर बाहर जा नहीं पाते हैं. अपने काम में बिजी होने के चलते इसकी जानकारी नहीं कर पाए थे. पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि मामले में कार्रवाई के लिए जीआरपी को निर्देशित किया गया है.
इसे भी पढ़ें-संभल के जामा मस्जिद में नमाज से पहले हिंदू युवक ने की घुसने की कोशिश, पुलिस ने हिरासत में लिया