ETV Bharat / state

महाकुंभ 30वां दिन; माघ पूर्णिमा स्नान से पहले संगम पर बढ़ी भीड़, 45 करोड़ लगा चुके डुबकी, नया ट्रैफिक प्लान लागू, 13 तक वाहनों की एंट्री बंद - MAHA KUMBH MELA 2025

महाकुंभ मेले का आज 30वां दिन है.
महाकुंभ मेले का आज 30वां दिन है. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 6:48 AM IST

Updated : Feb 11, 2025, 1:17 PM IST

प्रयागराज : महाकुंभ मेले का आज 30वां दिन है. रोजाना की तरह आज भी तड़के से ही श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. वहीं 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान है. इससे पहले ही वीकेंड पर शनिवार की सुबह से ही पूरा प्रयागराज जाम हो गया है. जाम से निपटने के लिए सीएम योगी ने कई आईएएस और पीसीएस अफसरों की तैनाती की है. इसी के साथ माघ पूर्णिमा पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए नया ट्रैफिक प्लान भी लागू कर दिया गया है. इसके तहत 10 फरवरी की रात 8 बजे से 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेले में वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है.

LIVE FEED

1:08 PM, 11 Feb 2025 (IST)

पुलिस आयुक्त तरूण गाबा बोले- यातायात व्यवस्था हमारे लिए चुनौती थी, अब कोई दिक्कत नहीं

प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरूण गाबा ने कहा कि यातायात को सुचारू रखने के लिए काफी समय पहले प्लान बना लिया गया था. इनका क्रियान्वन किया गया. यातायात व्यवस्था हमारी लिए चुनौती थी, अब इसका समाधान कर लिया गया है. अब कोई दिक्कत नहीं है. हमारा प्रयास है कि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे. श्रद्धालु यहां से सुखद अनुभव लेकर जाएं. सभी रास्तों की निगरानी की जा रही है. जिस ओर श्रद्धालुओं को भेजा जाए, वे वहीं जाकर वाहनों को पार्क करें. गलत जगह पार्क करने पर क्रेन की मदद ली जा रही है. कार्रवाई की जा रही है.

12:22 PM, 11 Feb 2025 (IST)

मंगलवार को भी प्रयागराज जाम, शहर में रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन

शनिवार से लगातार महाकुंभ मेले में भीड़ चल रही है. मेले तक आने वाले सभी रास्तों पर लगातार जाम लगा हुआ है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी शहर में ऐसे ही हालात हैं. लेटे हनुमान मंदिर पर भी काफी भीड़ है. शहर में वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं.

12:12 PM, 11 Feb 2025 (IST)

भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी आज संगम में लगाएंगे डुबकी, बोले- केजरीवाल अब पंजाब का CM बनना चाहते हैं

भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी आज महाकुंभ में स्नान करेंगे. वह प्रयागराज पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आज संगम में डुबकी लगाएंगे. यहां आकर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. शाम को वह एक कार्यक्रम भी भाग लेंगे. सांसद ने कहा कि यहां की व्यवस्था काफी अच्छी है. इस दौरान सांसद ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. कहा कि केजरीवाल अब पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. अब तक उन्हें पंजाब की फिक्र नहीं थी.

11:55 AM, 11 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ मेले में भीड़ का टूटा रिकॉर्ड, समापन के 15 दिन पहले ही 45 करोड़ लोग कर चुके स्नान

13 जनवरी से चल रहे भव्य और दिव्य महाकुंभ में अब तक 45 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. पूरे महाकुंभ मेले के दौरान इतनी संख्या में लोगों के स्नान करने का अनुमान जताया गया था. अभी मेले में 15 दिन बाकी है. इससे पहले ही स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. कल माघ पूर्णिमा और इसके बाद शिवरात्रि पर भीड़ का नया रिकॉर्ड बन सकता है.

11:43 AM, 11 Feb 2025 (IST)

श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान

मिर्जापुर : श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो में आग लग गई. लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. स्थानीय पुलिस और अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया. कार में 6 लोग सवार थे. विंध्याचल थाना क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे मार्ग पर अष्टभुजा टोल के पास सोमवार की रात स्कार्पियो में अचानक आग लग गई. झारखंड के श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर मां विंध्यवासिनी मंदिर जा रहे थे. विंध्याचल मंदिर पहुंचने से पहले अचानक चलती स्कॉर्पियो में आग लग गई. सभी श्रद्धालु झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले थे. स्कार्पियो सवार श्रद्धालु राकेश कुमार ने बताया कि प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर वे मां विंध्यवासिनी देवी दरबार में दर्शन पूजन करने के लिए आ रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. अष्टभुजा चौकी पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया. विंध्याचल थाना पुलिस थाना प्रभारी अमित कुमार फायर ब्रिगेड प्रभारी अनिल प्रताप दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.

चलती कार में लगी आग.
चलती कार में लगी आग. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:58 AM, 11 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में आने और जाने के रास्ते अलग, भीड़ नियंत्रण के लिए बनाई गई व्यवस्था

महाकुंभ में आने-जाने के रास्ते अलग कर दिए गए हैं. भक्त जीटी जवाहर मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे. इसके बाद काली रैंप से होकर संगम अपर मार्ग से निकलकर घाट तक पहुंचेंगे. वहीं स्नान के बाद जाने के लिए अक्षयवट मार्ग होकर इंटरलॉकिंग वापसी वाले रास्ते से निकलना होगा. इसके बाद त्रिवेणी मार्ग से होते हुए श्रद्धालु मेला क्षेत्र से बाहर जा सकेंगे.

8:37 AM, 11 Feb 2025 (IST)

ड्रोन कैमरे से देखिए महाकुंभ की भीड़ का नजारा

महाकुंभ में लगातार लोगों की भीड़ पहुंच रही है. तड़के से ही लोग घाटों पर स्नान के लिए जुट रहे हैं. ड्रोन कैमरे ने घाटों की जबरदस्त भीड़ को कैद किया.

7:56 AM, 11 Feb 2025 (IST)

संगम तट पर उमड़ रही भीड़, सीएम योगी ने STF चीफ अमिताभ यश को प्रयागराज भेजा

त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए काफी संख्या में लोग सुबह से ही पहुंच रहे हैं. कल माघ पूर्णिमा का स्नान भी है. ऐसे में आज ही ज्यादा से ज्यादा लोग प्रयागराज पहुंचने की जुगत में हैं. इससे भीड़ से फिर हालात न बिगड़े इसके लिए सीएम योगी ने अफसरों को अलर्ट कर दिया है. सोमवार की शाम को ही STF चीफ अमिताभ यश को विमान से प्रयागराज भेज दिया गया. इसके अलावा 50 से अधिक अफसरों की तैनाती कर दी गई है.

7:16 AM, 11 Feb 2025 (IST)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंतजामों को लेकर की समीक्षा बैठक

महाकुंभ मेले में कल माघ पूर्णिमा का स्नान है. इससे पहले ही प्रयागराज हाउसफुल चल रहा है. सभी प्रमुख रास्तों पर वाहन चालकों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है. कल मेले में और ज्यादा भीड़ आने का अनुमान है. इसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंतजामों की समीक्षा बैठक की.

प्रयागराज : महाकुंभ मेले का आज 30वां दिन है. रोजाना की तरह आज भी तड़के से ही श्रद्धालु स्नान कर रहे हैं. वहीं 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का स्नान है. इससे पहले ही वीकेंड पर शनिवार की सुबह से ही पूरा प्रयागराज जाम हो गया है. जाम से निपटने के लिए सीएम योगी ने कई आईएएस और पीसीएस अफसरों की तैनाती की है. इसी के साथ माघ पूर्णिमा पर भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए नया ट्रैफिक प्लान भी लागू कर दिया गया है. इसके तहत 10 फरवरी की रात 8 बजे से 13 फरवरी की सुबह 8 बजे तक मेले में वाहनों पर पाबंदी लगा दी गई है.

LIVE FEED

1:08 PM, 11 Feb 2025 (IST)

पुलिस आयुक्त तरूण गाबा बोले- यातायात व्यवस्था हमारे लिए चुनौती थी, अब कोई दिक्कत नहीं

प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरूण गाबा ने कहा कि यातायात को सुचारू रखने के लिए काफी समय पहले प्लान बना लिया गया था. इनका क्रियान्वन किया गया. यातायात व्यवस्था हमारी लिए चुनौती थी, अब इसका समाधान कर लिया गया है. अब कोई दिक्कत नहीं है. हमारा प्रयास है कि यातायात सुचारू रूप से चलता रहे. श्रद्धालु यहां से सुखद अनुभव लेकर जाएं. सभी रास्तों की निगरानी की जा रही है. जिस ओर श्रद्धालुओं को भेजा जाए, वे वहीं जाकर वाहनों को पार्क करें. गलत जगह पार्क करने पर क्रेन की मदद ली जा रही है. कार्रवाई की जा रही है.

12:22 PM, 11 Feb 2025 (IST)

मंगलवार को भी प्रयागराज जाम, शहर में रेंग-रेंगकर चल रहे वाहन

शनिवार से लगातार महाकुंभ मेले में भीड़ चल रही है. मेले तक आने वाले सभी रास्तों पर लगातार जाम लगा हुआ है. सोमवार के बाद मंगलवार को भी शहर में ऐसे ही हालात हैं. लेटे हनुमान मंदिर पर भी काफी भीड़ है. शहर में वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे हैं.

12:12 PM, 11 Feb 2025 (IST)

भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी आज संगम में लगाएंगे डुबकी, बोले- केजरीवाल अब पंजाब का CM बनना चाहते हैं

भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी आज महाकुंभ में स्नान करेंगे. वह प्रयागराज पहुंच चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह आज संगम में डुबकी लगाएंगे. यहां आकर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं. शाम को वह एक कार्यक्रम भी भाग लेंगे. सांसद ने कहा कि यहां की व्यवस्था काफी अच्छी है. इस दौरान सांसद ने अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा. कहा कि केजरीवाल अब पंजाब का मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. अब तक उन्हें पंजाब की फिक्र नहीं थी.

11:55 AM, 11 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ मेले में भीड़ का टूटा रिकॉर्ड, समापन के 15 दिन पहले ही 45 करोड़ लोग कर चुके स्नान

13 जनवरी से चल रहे भव्य और दिव्य महाकुंभ में अब तक 45 करोड़ से अधिक लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं. पूरे महाकुंभ मेले के दौरान इतनी संख्या में लोगों के स्नान करने का अनुमान जताया गया था. अभी मेले में 15 दिन बाकी है. इससे पहले ही स्नानार्थियों की संख्या 45 करोड़ के पार पहुंच चुकी है. कल माघ पूर्णिमा और इसके बाद शिवरात्रि पर भीड़ का नया रिकॉर्ड बन सकता है.

11:43 AM, 11 Feb 2025 (IST)

श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो में लगी आग, लोगों ने कूदकर बचाई जान

मिर्जापुर : श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियो में आग लग गई. लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई. स्थानीय पुलिस और अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया. कार में 6 लोग सवार थे. विंध्याचल थाना क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे मार्ग पर अष्टभुजा टोल के पास सोमवार की रात स्कार्पियो में अचानक आग लग गई. झारखंड के श्रद्धालु महाकुंभ स्नान कर मां विंध्यवासिनी मंदिर जा रहे थे. विंध्याचल मंदिर पहुंचने से पहले अचानक चलती स्कॉर्पियो में आग लग गई. सभी श्रद्धालु झारखंड के पलामू जिले के रहने वाले थे. स्कार्पियो सवार श्रद्धालु राकेश कुमार ने बताया कि प्रयागराज से महाकुंभ स्नान कर वे मां विंध्यवासिनी देवी दरबार में दर्शन पूजन करने के लिए आ रहे थे. इस दौरान हादसा हो गया. अष्टभुजा चौकी पुलिस ने स्कॉर्पियो को कब्जे में ले लिया. विंध्याचल थाना पुलिस थाना प्रभारी अमित कुमार फायर ब्रिगेड प्रभारी अनिल प्रताप दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.

चलती कार में लगी आग.
चलती कार में लगी आग. (Photo Credit; ETV Bharat)

9:58 AM, 11 Feb 2025 (IST)

महाकुंभ में आने और जाने के रास्ते अलग, भीड़ नियंत्रण के लिए बनाई गई व्यवस्था

महाकुंभ में आने-जाने के रास्ते अलग कर दिए गए हैं. भक्त जीटी जवाहर मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे. इसके बाद काली रैंप से होकर संगम अपर मार्ग से निकलकर घाट तक पहुंचेंगे. वहीं स्नान के बाद जाने के लिए अक्षयवट मार्ग होकर इंटरलॉकिंग वापसी वाले रास्ते से निकलना होगा. इसके बाद त्रिवेणी मार्ग से होते हुए श्रद्धालु मेला क्षेत्र से बाहर जा सकेंगे.

8:37 AM, 11 Feb 2025 (IST)

ड्रोन कैमरे से देखिए महाकुंभ की भीड़ का नजारा

महाकुंभ में लगातार लोगों की भीड़ पहुंच रही है. तड़के से ही लोग घाटों पर स्नान के लिए जुट रहे हैं. ड्रोन कैमरे ने घाटों की जबरदस्त भीड़ को कैद किया.

7:56 AM, 11 Feb 2025 (IST)

संगम तट पर उमड़ रही भीड़, सीएम योगी ने STF चीफ अमिताभ यश को प्रयागराज भेजा

त्रिवेणी संगम पर आस्था की डुबकी लगाने के लिए काफी संख्या में लोग सुबह से ही पहुंच रहे हैं. कल माघ पूर्णिमा का स्नान भी है. ऐसे में आज ही ज्यादा से ज्यादा लोग प्रयागराज पहुंचने की जुगत में हैं. इससे भीड़ से फिर हालात न बिगड़े इसके लिए सीएम योगी ने अफसरों को अलर्ट कर दिया है. सोमवार की शाम को ही STF चीफ अमिताभ यश को विमान से प्रयागराज भेज दिया गया. इसके अलावा 50 से अधिक अफसरों की तैनाती कर दी गई है.

7:16 AM, 11 Feb 2025 (IST)

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इंतजामों को लेकर की समीक्षा बैठक

महाकुंभ मेले में कल माघ पूर्णिमा का स्नान है. इससे पहले ही प्रयागराज हाउसफुल चल रहा है. सभी प्रमुख रास्तों पर वाहन चालकों को घंटों जाम से जूझना पड़ रहा है. कल मेले में और ज्यादा भीड़ आने का अनुमान है. इसे लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां चल रही हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंतजामों की समीक्षा बैठक की.

Last Updated : Feb 11, 2025, 1:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.