ETV Bharat / state

VVIP ट्रीटमेंट लेने वाले महाकुंभ को लेकर कर रहे दुष्प्रचार: योगी आदित्यनाथ - LUCKNOW YOGI ADITYANATH

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीएम.

ETV Bharat
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर लखनऊ पहुंचे सीएम योगी. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 1:19 PM IST

Updated : Feb 11, 2025, 1:42 PM IST

लखनऊ: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया. सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की सोच आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही है. उन्होंने विपक्ष को गरीबी उन्मूलन के खोखले नारों पर घेरा और महाकुम्भ को लेकर दुष्प्रचार करने वालों पर भी कड़ी टिप्पणी की, सपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो लोग जीवन भर VVIP ट्रीटमेंट लेते थे, वही आज महाकुम्भ को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने पंडित उपाध्याय के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि उनका सपना समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का कल्याण और विकास था. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की डबल इंजन सरकार उनके सपनों को पूरा कर रही है. सीएम ने कहा कि पंडित उपाध्याय का मानना था कि किसी देश की प्रगति का मापदंड सबसे अंतिम व्यक्ति के जीवन स्तर से होना चाहिए, और इसी सोच को ध्यान में रखते हुए मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया.


सरकार ने बीते 11 वर्षों में गरीबों को सशक्त बनाने का कार्य किया : सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबी हटाने के बड़े-बड़े नारे दिए, लेकिन गरीबों की संख्या बढ़ती रही. वहीं, मोदी सरकार ने 11 वर्षों में गरीबों को सशक्त किया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं की चर्चा की. सीएम ने बताया कि अब तक 4 करोड़ गरीबों को मकान, 12 करोड़ शौचालय, 10 करोड़ को मुफ्त गैस कनेक्शन और 80 करोड़ को मुफ्त राशन दिया गया है.

महाकुम्भ को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष द्वारा महाकुंभ पर किए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 29 दिन में 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई, जो एक ऐतिहासिक घटना है. उन्होंने बताया कि भारत और चीन के बाद दुनिया में कोई देश 45 करोड़ की आबादी नहीं रखता, ऐसे में अस्थायी शहर में इतनी संख्या में श्रद्धालुओं का आना बड़ी बात है. सीएम ने कहा कि कुछ लोग इसे वीआईपी स्नान से जोड़कर भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन महाकुम्भ समरसता और आस्था का प्रतीक है. उन्होंने उन लोगों पर हमला किया जो नकारात्मकता फैलाकर भारत और सनातन विरोधी दुष्प्रचार करते हैं.

सीएम योगी ने विकास कार्यों में बाधा डालने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि नई योजनाओं की शुरुआत पर कुछ लोग केवल कमियां निकालने की आदत रखते हैं. उन्होंने उदाहरण दिया कि जब पाइपलाइन बिछाई जाती है तो सड़कें खराब होती हैं, लेकिन बाद में लोगों को सुविधा मिलती है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब 4 करोड़ लोगों को आवास दिए जाते हैं, तो वे कहते हैं कि बहुत लोग बाकी हैं, जबकि 3 करोड़ और आवास स्वीकृत हो चुके हैं. सीएम ने कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ गरीबी हटाने के नारे देती रही, लेकिन मोदी सरकार ने योजनाओं से गरीबी उन्मूलन का वास्तविक काम किया.

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, लालजी प्रसाद निर्मल, विधायक अमरेश कुमार, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा समेत कई विधायक व नेतागण मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले, महाकुंभ से करीब 2 लाख करोड़ का राजस्व मिलेगा

लखनऊ: पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित किया. सीएम योगी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय की सोच आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में साकार हो रही है. उन्होंने विपक्ष को गरीबी उन्मूलन के खोखले नारों पर घेरा और महाकुम्भ को लेकर दुष्प्रचार करने वालों पर भी कड़ी टिप्पणी की, सपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि जो लोग जीवन भर VVIP ट्रीटमेंट लेते थे, वही आज महाकुम्भ को लेकर दुष्प्रचार कर रहे हैं.

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. सीएम योगी ने पंडित उपाध्याय के आदर्शों को याद करते हुए कहा कि उनका सपना समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का कल्याण और विकास था. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की डबल इंजन सरकार उनके सपनों को पूरा कर रही है. सीएम ने कहा कि पंडित उपाध्याय का मानना था कि किसी देश की प्रगति का मापदंड सबसे अंतिम व्यक्ति के जीवन स्तर से होना चाहिए, और इसी सोच को ध्यान में रखते हुए मोदी ने ‘सबका साथ, सबका विकास’ का नारा दिया.


सरकार ने बीते 11 वर्षों में गरीबों को सशक्त बनाने का कार्य किया : सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों ने गरीबी हटाने के बड़े-बड़े नारे दिए, लेकिन गरीबों की संख्या बढ़ती रही. वहीं, मोदी सरकार ने 11 वर्षों में गरीबों को सशक्त किया. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं की चर्चा की. सीएम ने बताया कि अब तक 4 करोड़ गरीबों को मकान, 12 करोड़ शौचालय, 10 करोड़ को मुफ्त गैस कनेक्शन और 80 करोड़ को मुफ्त राशन दिया गया है.

महाकुम्भ को लेकर किए जा रहे दुष्प्रचार: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष द्वारा महाकुंभ पर किए जा रहे दुष्प्रचार का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि प्रयागराज में 29 दिन में 45 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई, जो एक ऐतिहासिक घटना है. उन्होंने बताया कि भारत और चीन के बाद दुनिया में कोई देश 45 करोड़ की आबादी नहीं रखता, ऐसे में अस्थायी शहर में इतनी संख्या में श्रद्धालुओं का आना बड़ी बात है. सीएम ने कहा कि कुछ लोग इसे वीआईपी स्नान से जोड़कर भ्रम फैला रहे हैं, लेकिन महाकुम्भ समरसता और आस्था का प्रतीक है. उन्होंने उन लोगों पर हमला किया जो नकारात्मकता फैलाकर भारत और सनातन विरोधी दुष्प्रचार करते हैं.

सीएम योगी ने विकास कार्यों में बाधा डालने वालों पर तंज कसते हुए कहा कि नई योजनाओं की शुरुआत पर कुछ लोग केवल कमियां निकालने की आदत रखते हैं. उन्होंने उदाहरण दिया कि जब पाइपलाइन बिछाई जाती है तो सड़कें खराब होती हैं, लेकिन बाद में लोगों को सुविधा मिलती है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि जब 4 करोड़ लोगों को आवास दिए जाते हैं, तो वे कहते हैं कि बहुत लोग बाकी हैं, जबकि 3 करोड़ और आवास स्वीकृत हो चुके हैं. सीएम ने कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ गरीबी हटाने के नारे देती रही, लेकिन मोदी सरकार ने योजनाओं से गरीबी उन्मूलन का वास्तविक काम किया.

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, मेयर सुषमा खर्कवाल, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, रामचंद्र प्रधान, लालजी प्रसाद निर्मल, विधायक अमरेश कुमार, पूर्व मंत्री मोहसिन रजा समेत कई विधायक व नेतागण मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह बोले, महाकुंभ से करीब 2 लाख करोड़ का राजस्व मिलेगा

Last Updated : Feb 11, 2025, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.