वाराणसी/मिर्जापुर/अयोध्याः प्रयागराज महाकुंभ में लगातार उमड़ रही भीड़ के बीच ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है. जो जहां फंसा है, वहीं फंसा रह जा रहा है. महाकुंभ से लौट रही भीड़ यूपी के प्रमुख तीर्थ स्थलों वाले जिलों में भी पहुंच रही है. जिसकी वजह से वाराणसी, मिर्जापुर और अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. भीड़ को नियंत्रित करने में जिला प्रशासन और पुलिस लगी हुई है. यही वजह है कि विद्यार्थियों को समस्या से बचाने के लिए स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित की कर दी गई है.
वाराणसी में 14 फरवरी तक ऑनलाइन क्लासेस चलाने के निर्देशः वाराणसी डीएम एस राज लिंगम के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर अरविंद कुमार पाठक की तरफ से आदेश जारी किया गया है. जिसमें 14 फरवरी तक सभी स्कूलों को एक से कक्षा 8 तक के क्लासेस को ऑनलाइन मोड में चलने का निर्देश दिया गया है और अन्य प्रशासनिक कार्य विद्यालयों में पूर्व की तरह संपादित करने के आदेश दिए गए हैं. आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि शहर में महाकुंभ के बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. शहर में मां की पूर्णिमा के स्नान के लिए भी श्रद्धालु अभी से पहुंचने लगे हैं. शहरी क्षेत्र के सभी विद्यालय जो 10 तारीख को खोले गए थे, उन्हें दोबारा 14 फरवरी तक के लिए पूर्व की तरह ऑनलाइन मोड पर कक्षा 8 तक की क्लासेस को संचालित करेंगे. जबकि सभी स्कूलों में प्रशासनिक कार्य पूर्ण की भांति ही होते रहेंगे. यह आदेश शहर में संचालित समस्त परिषदीय राजकीय सहायता प्राप्त सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के साथ ही समस्त बोर्ड के लिए है. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्व की भांति ही संचालित होंगे.
![मिर्जापुर डीएम की ओर से जारी आदेश.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/up-mir-03-schoolband-pic-up10113_10022025220748_1002f_1739205468_75.jpg)
मिर्जापुर में 13 फरवरी तक छुट्टी घोषितः वहीं, मिर्जापुर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश पर बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने आदेश जारी किया है. आदेश में लिखा गया है महाकुंभ मेला 2025 के पूर्णिमा में संगम स्नान के बाद लाखों श्रद्धालु तीर्थ स्थलों के भ्रमण के लिए आ रहे हैं. जिसको देखते हुए मिर्जापुर के सदर तहसील के सभी बोर्ड के विद्यालयों में नर्सरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों की 11 से 13 फरवरी तक छुट्टी रहेगी. शिक्षक स्कूल पहुंचकर राज की कार्य के दायित्व का निर्वहन करेंगे. बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि भीड़ को देखते हुए यूपी बोर्ड सीबीएसई आईसीएसई बोर्ड के नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के स्कूल में अवकाश घोषित कर दिया गया है. बता दें कि महाकुंभ स्नान कर भारी संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी मंदिर भी पहुंचकर दर्शन पूजन कर रहे हैं. जिसके चलते मिर्जापुर में वाहनों का दबाव भी बना हुआ है. कई जगह लंबी-लंबी वाहनों की लाइन लग जा रही है. विंध्याचल इलाके के आसपास जाम जैसे स्थिति बनी हुई है. यही हाल कुछ शहर के पास भी है.
अयोध्या में 12वीं तक के स्कूल चार दिन तक बंदः इसी तरह रामनगरी में महाकुंभ से लौट रहे लोगों की भीड़ उमड़ रही है. जिसको देखते हुए अयोध्या के जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों की छुट्टी 11 से 14 फरवरी तक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया है. यह आदेश सभी बोर्ड के विद्यालयों पर लागू होगा. डीएम की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि महाकुंभ में माघ पूर्णिमा स्नान के बाद लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचने की संभावना है. वर्तमान में भी बहुत अधिक श्रद्धालु रामलला के दर्शन करने पहुंचे हैं. जिसको देखते हुए नगर निगम और अयोध्या धाम के परिक्षेत्र में स्थित संचालित सभी बोर्ड के स्कूलों में 11 से 14 फरवरी तक अवकाश घोषित किया जाता है. इस दौरान शिक्षक स्कूल पहुंचकर अपने कार्य करेंगे.
इसे भी पढ़ें-महाकुंभ को महाजाम से मुक्त कराने के लिए योगी ने भेजी 3 IAS और 25 PCS अफसरों की फौज