ETV Bharat / bharat

महाकुंभ से देहरादून जा रही बस ट्रॉली से टकराई, 12 यात्री घायल - BUS ACCIDENT BAREILLY

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाया गया.

बरेली में हादसा.
बरेली में हादसा. (बरेली में हादसा.)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 11, 2025, 8:31 AM IST

बरेलीः नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. महाकुंभ स्नान कर देहरादून लौट रही प्राइवेट बस गन्ने से लदी ट्रॉली से जा टकराई. इस हादसे में बस चालक समेत 12 यात्री घायल हो गए. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में देहरादून के करीब 90 यात्री सवार बताए जा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गन्ना भरकर डीएसएम शुगर मिल मीरगंज जा रही थी. इसी दौरान प्रयागराज कुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस ठिरिया खेतल के पास तेज गति में गन्ने से लदी ट्राली के पीछे जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने पुलिस को तुरंत हादसे की सूचना दी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया. वहीं सड़क पर लगा जाम हटाने के लिए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों का कहना है कि बस की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, जिससे यह टक्कर हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायलों का इलाज जारी है. सभी घायल उत्तराखंड के देहरादून के बताए जा रहे हैं.

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली से बस पीछे से जाकर टकरा गई जिसमें कुछ यात्री घायल हुए हैं. सूचना पर पुलिस टीम व एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गई. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है.

बरेलीः नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. महाकुंभ स्नान कर देहरादून लौट रही प्राइवेट बस गन्ने से लदी ट्रॉली से जा टकराई. इस हादसे में बस चालक समेत 12 यात्री घायल हो गए. सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में देहरादून के करीब 90 यात्री सवार बताए जा रहे हैं.

पुलिस के मुताबिक फतेहगंज पश्चिमी से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गन्ना भरकर डीएसएम शुगर मिल मीरगंज जा रही थी. इसी दौरान प्रयागराज कुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस ठिरिया खेतल के पास तेज गति में गन्ने से लदी ट्राली के पीछे जा घुसी. टक्कर इतनी भीषण थी कि चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने पुलिस को तुरंत हादसे की सूचना दी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंची. घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया. वहीं सड़क पर लगा जाम हटाने के लिए क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों का कहना है कि बस की रफ्तार बहुत ज्यादा थी, जिससे यह टक्कर हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घायलों का इलाज जारी है. सभी घायल उत्तराखंड के देहरादून के बताए जा रहे हैं.

प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्राली से बस पीछे से जाकर टकरा गई जिसमें कुछ यात्री घायल हुए हैं. सूचना पर पुलिस टीम व एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गई. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः महाकुंभ को महाजाम से मुक्त कराने के लिए योगी ने भेजी 3 IAS और 25 PCS अफसरों की फौज

ये भी पढ़ेंः बांके बिहारी मंदिर में भीड़ मैनेजमेंट के लिए 15 दिन की मोहलत, राज्य सरकार के के अनुरोध पर कोर्ट ने बढ़ाया समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.