लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की ओर से 750 मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि की नई सूची मंगलवार की देर रात जारी की गई है. इस सूची के जारी होने के बाद लगभग 1500 मंडल अध्यक्ष अब तक नियुक्त किए जा चुके हैं.
बाराबंकी, एटा, मुरादाबाद, हाथरस, बरेली, शाहगंज, मथुरा, मुजफ्फरनगर, मिर्जापुर, प्रयागराज सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जिलों के मंडल अध्यक्ष घोषित किए गए हैं. अधिकांश जिलों में 8 से 10 मंडल नहीं घोषित किए गए.
लालगंज और बुलंदशहर की सूची. (Photo Credit; ETV Bharat) इससे पता चलता है कि 400 से अधिक मंडल अध्यक्ष की घोषणा अभी नहीं की गई है. जितने मंडल अध्यक्ष अभी तक घोषित किए गए हैं, वह अपने-अपने जिले में जिला अध्यक्ष का चयन करेंगे. बाद में जिला अध्यक्ष बचे हुए मंडल अध्यक्षों का चयन करेंगे.
वाराणसी और मीरजापुर की सूची. (Photo Credit; ETV Bharat) भारतीय जनता पार्टी ने पिछली दिनों 750 मंडल अध्यक्ष की घोषणा की थी. उत्तर प्रदेश में मंडल अध्यक्ष की संख्या कुल 1900 से अधिक है. यही मंडल अध्यक्ष जिला अध्यक्ष चयन करेंगे. 20 जनवरी तक जिला अध्यक्षों का चयन किया जाना है. इसलिए भारतीय जनता पार्टी ने फिलहाल कुल 1500 मंडल अध्यक्ष की सूची घोषित की है. जिला अध्यक्ष के चयन के लिए कोरम पूरा हो चुका है.
प्रयागराज गंगापार और मुजफ्फरनगर की सूची. (Photo Credit; ETV Bharat) इसलिए ऐसे 400 से अधिक मंडल अध्यक्ष, जहां बहुत अधिक विवाद था. कई बड़े नेताओं की सिफारिश की वजह से स्थिति विस्फोटक हो गई थी. वहां सूची होल्ड की गई है. जो मंडल अध्यक्ष इस क्षेत्र में हैं, वही बना रहेंगे. बाद में जब जिला अध्यक्ष मनोनीत हो जाएंगे तो वह नया मंडल अध्यक्ष चुन लेंगे.
एटा और हाथरस की सूची. (Photo Credit; ETV Bharat) इसे भी पढ़ें-यूपी बीजेपी ने 750 मंडल अध्यक्ष घोषित किए, देखिए पहली सूची, 48 घंटों में बचे हुए नामों का ऐलान होगा
इसे भी पढ़ें-यूपी बीजेपी मंडल अध्यक्ष चुनाव: ऊंची सिफारिशें, जरूरत से ज्यादा दावेदार, आखिर नाम घोषित करने में देरी क्यों?, जानिए