शाहजहांपुर : जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. यहां मिलावट के 360 मामलों में ढाई करोड़ से ज्यादा जुर्माना लगाया गया है. मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ शाहजहांपुर जिला प्रशासन ने अपना एक बड़ा अभियान शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन का कहना है कि खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों को किसी भी कीमत और बक्शा नहीं जाएगा.
दरअसल, शाहजहांपुर में जिला प्रशासन ने मिलावट के 360 मामलों में ढाई करोड़ से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. इतना ही नहीं जिला प्रशासन अच्छे खाने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए भी बड़ा अभियान चलाएगा. खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामले बढ़ाने के बाद जिला प्रशासन मोड में आ गया है. अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा विभाग को अभियान चलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिला प्रशासन का कहना है कि 2023-24 में लिए गए सैंपल में से 360 सैंपल फेल हुए थे. जिन पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने 2 करोड़ 59 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. जुर्माने की रकम की वसूली की कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपये जमा कराए गए हैं.
एडीएम प्रशासन संजय पांडेय का कहना है कि लिए गए सैंपल में से बड़ी संख्या में खाद्य पदार्थ के सैंपल सब स्टैंडर्ड, मिस ब्रांड और अनसेफ पाए गए थे. फिलहाल खाद एवं सुरक्षा विभाग की टीमों ने छापेमारी अभियान शुरू कर दिया है. उनका यह भी कहना है कि अच्छा खाने के लिए जिले भर में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगों को अच्छे खाने के प्रति जागरूक किया जा सके.