ETV Bharat / state

निर्वाचन आयोग ने जारी की यूपी की अंतिम मतदाता सूची, प्रदेश में मतदाताओं की संख्या में इजाफा - ELECTION COMMISSION

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, 10,24,299 मतदाताओं की वृद्धि हुई.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 22 hours ago

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस बार अंतिम रूप से प्रकाशित नामावली में कुल मतदाताओं की संख्या 15,35,37,430 हो गई है.

मतदाताओं की संख्या में हुआ इजाफा : मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 18,85,446 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जिसमें 8,90,546 पुरुष, 9,94,792 महिलाएं और 108 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा 8,61,147 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं. इस प्रकार कुल 10,24,299 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने बताया कि अंतिम नामावली में जेंडर रेशियो 876 तक पहुंच गया है, जो पहले 874 था. इस पुनरीक्षण के दौरान 18-19 आयु वर्ग के 4.84 लाख नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए, जो कुल नए मतदाताओं का 25.68 प्रतिशत है.



दिव्यांग मतदाताओं की संख्या में वृद्धि : जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में 12.83 लाख दिव्यांग मतदाता शामिल किए गए हैं. इस बार मतदाता सूची में संशोधन और विलोपन की प्रक्रिया को भी पारदर्शी बनाया गया है. जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में राजनीतिक दलों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. सभी दलों को सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई गईं और मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया. जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनता से अपील की है कि वे अपने नाम अद्यतन मतदाता सूची में अवश्य जांच लें. यदि किसी कारणवश उनका नाम सूची में नहीं है, तो वे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अपना नाम जुड़वा सकते हैं.

आगामी पुनरीक्षण की तिथियां : जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, आगामी पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर को अर्ह होने वाले मतदाता अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारियों, बूथ लेवल अधिकारियों और राजनीतिक दलों की भूमिका की सराहना करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

अंतिम सूची एक सप्ताह तक जनसामान्य के लिए प्रदर्शित : जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, अंतिम मतदाता सूची सभी मतदेय स्थलों पर एक सप्ताह तक जनसामान्य के लिए प्रदर्शित की जाएगी. साथ ही यह सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारियों की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी. मतदाता अपना नाम ऑनलाइन भी देख सकते हैं और टोल-फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. निर्वाचन आयोग ने इस पुनरीक्षण के दौरान व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित की है.


यह भी पढ़ें : यूपी में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू, सूची में नाम की जांच और सुधार का मौका - VOTER LIST SPECIAL REVISION PROGRAM

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस बार अंतिम रूप से प्रकाशित नामावली में कुल मतदाताओं की संख्या 15,35,37,430 हो गई है.

मतदाताओं की संख्या में हुआ इजाफा : मुख्य निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में उन्होंने बताया कि इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान 18,85,446 नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं, जिसमें 8,90,546 पुरुष, 9,94,792 महिलाएं और 108 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा 8,61,147 मतदाताओं के नाम विलोपित किए गए हैं. इस प्रकार कुल 10,24,299 मतदाताओं की वृद्धि हुई है. जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने बताया कि अंतिम नामावली में जेंडर रेशियो 876 तक पहुंच गया है, जो पहले 874 था. इस पुनरीक्षण के दौरान 18-19 आयु वर्ग के 4.84 लाख नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए, जो कुल नए मतदाताओं का 25.68 प्रतिशत है.



दिव्यांग मतदाताओं की संख्या में वृद्धि : जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में 12.83 लाख दिव्यांग मतदाता शामिल किए गए हैं. इस बार मतदाता सूची में संशोधन और विलोपन की प्रक्रिया को भी पारदर्शी बनाया गया है. जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने बताया कि इस पूरी प्रक्रिया में राजनीतिक दलों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. सभी दलों को सूची की प्रतियां उपलब्ध कराई गईं और मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया गया. जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जनता से अपील की है कि वे अपने नाम अद्यतन मतदाता सूची में अवश्य जांच लें. यदि किसी कारणवश उनका नाम सूची में नहीं है, तो वे ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अपना नाम जुड़वा सकते हैं.

आगामी पुनरीक्षण की तिथियां : जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, आगामी पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर को अर्ह होने वाले मतदाता अपना नाम जुड़वाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में निर्वाचन अधिकारियों, बूथ लेवल अधिकारियों और राजनीतिक दलों की भूमिका की सराहना करते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.

अंतिम सूची एक सप्ताह तक जनसामान्य के लिए प्रदर्शित : जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, अंतिम मतदाता सूची सभी मतदेय स्थलों पर एक सप्ताह तक जनसामान्य के लिए प्रदर्शित की जाएगी. साथ ही यह सूची मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारियों की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी. मतदाता अपना नाम ऑनलाइन भी देख सकते हैं और टोल-फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. निर्वाचन आयोग ने इस पुनरीक्षण के दौरान व्यापक जनसहभागिता सुनिश्चित की है.


यह भी पढ़ें : यूपी में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू, सूची में नाम की जांच और सुधार का मौका - VOTER LIST SPECIAL REVISION PROGRAM

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.