मंडी:आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मंडी से बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटी हैं. वो जगह-जगह जनसभाओं को संबोधित कर रही हैं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रही है. इस दौरान वो कांग्रेस पर लगातार हमले बोल रही है. इसी कड़ी में वो मंडी जिले के डैहर में आयोजित पन्ना प्रमुख सम्मलेन में पहुंची थी. जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.
"आपदा में 1800 करोड़ निगल गई कांग्रेस सरकार"
पिछले साल हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा भी इस बार मंडी लोकसभा चुनाव में मुद्दा बन रही है. कांग्रेस नेता पूछ रहे हैं कि आपदा के वक्त कंगना रनौत कहां थी और उन्होंने आपदा के दौरान मंडी या हिमाचल के लोगों के लिए क्या किया. वहीं कंगना रनौत भी कांग्रेस पर पलटवार करने से नहीं चूक रही हैं. कंगना ने डैहर के पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस का मतलब है घोटाला है और आपदा में केंद्र सरकार से मिले 1800 करोड़ रुपये हिमाचल की सरकार निगल गई.
"कहां गए वो 1800 करोड़ रुपये, निगल गए. हमें पता है कैसे निगला जाता है क्योंकि हमने वो वक्त देखा है 2014 से पहले जब हम सुनते थे एक लाख करोड़ का घोटाला, 2जी स्कैम, चारा घोटाला, कोयला घोटाला, घोटाले पर घोटाला, ऊपर घोटाला, नीचे घोटाला. लेकिन हिमाचल में जो आपदा आई, जिसमें लोगों के घर ढह गए लेकिन कांग्रेस का कोई भी नेता मंत्री यहां नहीं पहुंचे. सिर्फ नड्डा जी और गडकरी जी यहां पहुंचे" - कंगना रनौत, बीजेपी प्रत्याशी, मंडी लोकसभा सीट
सुंदरनगर विधानसभा के तहत डैहर में हुए पन्ना प्रमुख सम्मेलन में कंगना रनौत ने कहा कि आपदा के वक्त हिमाचल सरकार का कोई नेता लोगों की सुध लेने नहीं पहुंचा जबकि बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्रियों ने आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा किया है.
"कांग्रेसी कहते हैं मंडी की लड़कियों का भाव"
कंगना शुरुआत से ही कांग्रेस को महिला विरोधी बता रही हैं. दरअसल कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना रनौत को लेकर सोशल मीडिया पर एक विवादित पोस्ट की थी. जिसके बाद कंगना समेत तमाम बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया था. कंगना के मुताबिक बीजेपी महिलाओं की हितैषी है जबकि कांग्रेस महिला विरोधी और महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाली है. कंगना ने मंडी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह पर भी निशाना साधा है.