ETV Bharat / state

मां की मौत का दुख नहीं सह पाई बेटी, अंतिम दर्शन के बाद त्याग दिए प्राण

हिमाचल में मां के अंतिम दर्शन करने पहुंची बेटी ने भी प्राण त्याग दिए. सोमवार को मां और मंगलवार को बेटी का अंतिम संस्कार हुआ.

सिरमौर में बेटी ने मां के अंतिम दर्शन के बाद त्यागे प्राण
सिरमौर में बेटी ने मां के अंतिम दर्शन के बाद त्यागे प्राण (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 8:38 PM IST

सिरमौर: कहते हैं मां और बेटी का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अनमोल है. मां ही बेटी के लिए रोल मॉडल होती है. एक मां ही अपनी बेटी के जीवन को तराशती है उसे सही गलत की पहचान बताती है. मां बेटी का रिश्ता सुख-दुख का सांझा रिश्ता होता है. ये रिश्ता भावनाओं की डोर से बंधा होता है. मां बेटी का रिश्ता सिर्फ मां-बेटी जैसा ही नहीं ये रिश्ता एक सहेली और अच्छी दोस्त जैसा भी होता है. मां बेटी को हर खुशी देना चाहती है. वहीं, बेटी भी मां से दिल तोड़कर मोहब्बत करती है.

सिरमौर में मां बेटी के इस प्यार भरे रिश्ते का ऐसा अंत हुआ शायद इससे पहले इस रिश्ते का अंत न आज तक हुआ है और शायद न कभी भविष्य में होगा. यहां मां बेटी की अर्थी एक साथ उठी. दरअसल हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में मां के निधन के बाद बेटी ने भी संसार त्याग दिया. मामला शिलाई विधानसभा क्षेत्र से तहत सामने आया है. इससे क्षेत्र में शोक की लहर है. दरअसल बेटी अपनी मृत मां के अंतिम दर्शनों के लिए ससुराल से मायके पहुंची थी. जैसे ही वो अपने मायके पहुंची और मां की अर्थी को देखने के बाद अचानक बेसुध हो गई. हालांकि, उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार शिलाई गांव की 40 वर्षीय शीला देवी की माता की मृत्यु हो गई थी. गत सोमवार को शीला देवी अपनी मृत माता के अंतिम दर्शन के लिए शिलाई से अपने मायके मिल्लाह गई थी. बताया जा रहा है कि जैसे ही शीला अपनी मां के अंतिम दर्शनों के बाद उन्हें कफन डालने लगी, तभी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. परिजन उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. माना जा रहा है कि शीला देवी इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और खुद भी ये संसार त्याग दिया. सोमवार को शीला की माता का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि मंगलवार को बेटी का अंतिम संस्कार किया हुआ. इस घटना से शिलाई क्षेत्र में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें: सड़क से लुढ़क कर लिंक रोड पर जा पहुंची कार, हादसे में 1 की मौत...1 घायल

सिरमौर: कहते हैं मां और बेटी का रिश्ता इस दुनिया में सबसे अनमोल है. मां ही बेटी के लिए रोल मॉडल होती है. एक मां ही अपनी बेटी के जीवन को तराशती है उसे सही गलत की पहचान बताती है. मां बेटी का रिश्ता सुख-दुख का सांझा रिश्ता होता है. ये रिश्ता भावनाओं की डोर से बंधा होता है. मां बेटी का रिश्ता सिर्फ मां-बेटी जैसा ही नहीं ये रिश्ता एक सहेली और अच्छी दोस्त जैसा भी होता है. मां बेटी को हर खुशी देना चाहती है. वहीं, बेटी भी मां से दिल तोड़कर मोहब्बत करती है.

सिरमौर में मां बेटी के इस प्यार भरे रिश्ते का ऐसा अंत हुआ शायद इससे पहले इस रिश्ते का अंत न आज तक हुआ है और शायद न कभी भविष्य में होगा. यहां मां बेटी की अर्थी एक साथ उठी. दरअसल हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर में मां के निधन के बाद बेटी ने भी संसार त्याग दिया. मामला शिलाई विधानसभा क्षेत्र से तहत सामने आया है. इससे क्षेत्र में शोक की लहर है. दरअसल बेटी अपनी मृत मां के अंतिम दर्शनों के लिए ससुराल से मायके पहुंची थी. जैसे ही वो अपने मायके पहुंची और मां की अर्थी को देखने के बाद अचानक बेसुध हो गई. हालांकि, उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार शिलाई गांव की 40 वर्षीय शीला देवी की माता की मृत्यु हो गई थी. गत सोमवार को शीला देवी अपनी मृत माता के अंतिम दर्शन के लिए शिलाई से अपने मायके मिल्लाह गई थी. बताया जा रहा है कि जैसे ही शीला अपनी मां के अंतिम दर्शनों के बाद उन्हें कफन डालने लगी, तभी बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. परिजन उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले गए, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. माना जा रहा है कि शीला देवी इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और खुद भी ये संसार त्याग दिया. सोमवार को शीला की माता का अंतिम संस्कार किया गया, जबकि मंगलवार को बेटी का अंतिम संस्कार किया हुआ. इस घटना से शिलाई क्षेत्र में शोक की लहर है.

ये भी पढ़ें: सड़क से लुढ़क कर लिंक रोड पर जा पहुंची कार, हादसे में 1 की मौत...1 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.