हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

'किंग' VS 'क्वीन': मंडी से आ रहे चौकाने वाले रुझान, जानए कौन चल रहा है पीछे - Lok Sabha election results 2024 - LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024

हिमाचल में मतगणना के दौरान बीजेपी शुरूआती रुझानों में चारों सीटों पर लीड कर रही है. हिमाचल में मंडी संसदीय सीट देशभर में हॉट सीटों में से एक थी. इस सीट पर कंगना रनौत और कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबला था. आज मतगणना के दिन शुरूआती रुझानों में कंगना 65 हजार वोटों से आगे हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. मतगणना के दौरान कभी कंगना तो कभी विक्रमादित्य सिंह दौड़ में आगे निकल रहे हैं.

LOK SABHA ELECTION RESULTS 2024
मंडी सीट से कंगना रुझानों में आगे (ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 4, 2024, 1:03 PM IST

शिमला:हिमाचल में मतगणना के दौरान बीजेपी शुरूआती रुझानों में चारों सीटों पर लीड कर रही है. हिमाचल में मंडी संसदीय सीट देशभर में हॉट सीटों में से एक थी. इस सीट पर कंगना रनौत और कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच मुकाबला था. आज मतगणना के दिन शुरूआती रुझानों में कंगना 50 हजार वोटों से आगे हैं. दोनों के बीच कांटे की टक्कर है. मतगणना के दौरान कभी कंगना तो कभी विक्रमादित्य सिंह दौड़ में आगे निकल रहे हैं.

ईटीवी भारत की ताजा जानकारी के मुताबिक कंगना इस समय 65 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. मंडी के सिराज, नाचन, मंडी सदर जैसे विधानसभा क्षेत्रों में उन्हें अच्छी बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, रामपुर, किन्नौर और जनजातिय क्षेत्रों में कांग्रेस को बढ़त देखने को मिल रही है.

जयराम की साख और मोदी की प्रतिष्ठा थी दांव पर

मंडी संसदीय क्षेत्र में पूरा चुनाव पूर्व सीएम जयराम की साख और पीएम मोदी की प्रतिष्ठा पर लड़ा गया था. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व सीएम जयराम कंगना रनौत के साथ ताबड़तोड़ रैलियां करते नजर आए थे. विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मंडी की नौ सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा मंडी में कंगना पीएम मोदी का नाम आगे करतीं रहीं. पीएम मोदी खुद मंडी में कंगना के लिए प्रचार करने आए थे. ऐसे में शुरूआती रुझानों में बीजेपी का कंगना पर खेला गया दाव सफल रहा है.

इस सीट पर बीजेपी के लिए थी खतरे की घंटी

इस सीट पर जैसे ही कंगना के नाम का ऐलान हुआ था. बीजेपी के कई कार्यकर्ता नाराज हो गए थे. विक्रमादित्य सिंह एक बड़े राजनीतिक घराने से आते हैं. उनके परिवार का इस सीट पर वर्चस्व रहा है. वीरभद्र सिंह और प्रतिभा सिंह यहां से सांसद रहे हैं. विक्रमादित्य सिंह खुद प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहे हैं. साथ ही कई एग्जिट पोल में भी इस सीट पर बीजेपी को पिछड़ता हुआ बताया गया था, लेकिन रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है.

16 साल में मंडी से मुंबई, बॉलीवुड की 'क्वीन', CM से लिया 'पंगा', अब सांसद बनने की रेस में 'धाकड़' गर्ल - Kangana film career and controversy

ABOUT THE AUTHOR

...view details