मंडी: लोकसभा चुनावों में देश की सबसे हॉट सीटों में सुमार मंडी में भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत व कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. इसी कड़ी में मंडी के कोटली में जनसभा को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने विक्रमादित्य सिंह को घेरा. मंडयाली भाषा में बोलते हुए कंगना रनौत ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह हर मंच से कह रहे हैं कि कंगना मंडी की रहने वाली नहीं है और चुनावी दौर में मुंबई से मंडी घूमने आई है, तो फिर "होलीलॉज" किस एरिया में आता है.
कंगना ने कहा कि मंडी के चप्पे-चप्पे से बचपन से उनका नाता रहा है और वह यहीं की ही रहने वाली हैं. उनकी माता व सगे संबंधियों ने मंडी के विभिन्न स्थानों पर अपनी सेवाएं दी हैं. राजघराने में पैदा होने वाले व हाई-फाई स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विक्रमादित्य सिंह कभी भी उनकी तरह मंड्याली भाषा में बात नहीं कर सकते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यदि वो मंडी से नहीं है तो "होलीलॉज" किस एरिया में आता है विक्रमादित्य सिंह बताएं. कंगना ने आरोप लगाते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह के परिवार में सत्ता हथियाना के लिए कई राजनीतिक षड्यंत्र रचे हैं जो आज जनता के सामने हैं.