ETV Bharat / state

जल शक्ति विभाग के कर्मचारी के जज्बे को सलाम, माइनस तापमान के बीच बर्फीले पानी में उतर कर रहे पाइपलाइन की मरम्मत, देखें वीडियो - HIMACHAL JAL SHAKTI VIBHAG

लाहौल स्पीति में कड़ाके की ठंड के बीच जल शक्ति विभाग के कर्मचारी बर्फीले पानी में उतरकर पाइपलाइन मरम्मत कर रहे हैं.

जल शक्ति विभाग के कर्मचारी के जज्बे को सलाम
जल शक्ति विभाग के कर्मचारी के जज्बे को सलाम (Viral Photo)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : 10 hours ago

Updated : 6 hours ago

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों हाड़ कपा देने वाली ठंड पड़ रही है. ऊंची पहाड़ियों पर हर ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी है. ऐसे में लाहौल स्पीति सहित कई जिलों में माइनस में तापमान दर्ज किया जा रहा है. वहीं, इस खून जमा देने वाली ठंड के बीच जल शक्ति विभाग के कर्मचारी की एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें बर्फीले पानी के बीच खड़े होकर कर्मचारी पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत करता दिख रहा है.

बता दें कि जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद पूरा इलाका सफेद चादर से ढक चुका है. वहीं, बर्फबारी के बाद यहां पर लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. माइनस तापमान के चलते यहां पर पेयजल पाइपलाइन के अंदर बर्फ जम गई है. कई जगहों पर पेयजल स्रोत भी जम गए हैं. ऐसे में कड़कड़ाती ठंड के बीच भी जल शक्ति विभाग के कर्मचारी पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे हुए हैं. वहीं, लाहौल घाटी के ग्रामीण इलाकों में लोग भी पेयजल पाइपों को दुरुस्त कर रहे हैं.

जल शक्ति विभाग के कर्मचारी के जज्बे को सलाम (ETV Bharat)

वहीं, लाहौल स्पीति के हिंसा से आई तस्वीर आपको हैरान कर देगी. हिंसा इलाके में भारी बर्फबारी होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है. जल शक्ति विभाग के कर्मचारी पेयजल पाइपलाइन को ठीक करने में जुटे हुए हैं. बर्फीले पानी के बीच उतरकर जल शक्ति विभाग के कर्मचारी पेयजल पाइप को ठीक किया. जिसकी वजह से इलाके में पानी की आपूर्ति सही हो पाई है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें कर्मचारी अपने कपड़े उतार कर माइनस तापमान और बर्फीले पानी वाले जल स्रोत के बीच जा घुसा और पानी की सप्लाई को ठीक किया. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल और शेयर हो रहा है.

जहां लाहौल घाटी के लिए बर्फबारी वरदान बनकर आई है. वहीं, भारी बर्फबारी की वजह से क्षेत्र में बिजली और पानी सप्लाई में दिक्कत आ रही है. कई इलाकों में लोग बिजली और पेयजल आपूर्ति ठप होने से परेशान हैं. हालांकि, जिला प्रशासन और संबंधित विभाग लगातार मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की दिशा में काम कर रहा है.

लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने कहा, "ठंड के बीच बिजली, जल शक्ति विभाग के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं. लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाया जा रहा है. इसके अलावा सड़कों से बर्फ भी हटाई जा रही है. ताकि वाहनों के माध्यम से लोगों का आगमन आसान हो सके".

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस दिन से बारिश और बर्फबारी की संभावना, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा में कोहरे से बढ़ी परेशानी

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों हाड़ कपा देने वाली ठंड पड़ रही है. ऊंची पहाड़ियों पर हर ओर बर्फ की सफेद चादर बिछी है. ऐसे में लाहौल स्पीति सहित कई जिलों में माइनस में तापमान दर्ज किया जा रहा है. वहीं, इस खून जमा देने वाली ठंड के बीच जल शक्ति विभाग के कर्मचारी की एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें बर्फीले पानी के बीच खड़े होकर कर्मचारी पेयजल पाइपलाइन की मरम्मत करता दिख रहा है.

बता दें कि जिला लाहौल स्पीति में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद पूरा इलाका सफेद चादर से ढक चुका है. वहीं, बर्फबारी के बाद यहां पर लोगों की परेशानियां बढ़ गई है. माइनस तापमान के चलते यहां पर पेयजल पाइपलाइन के अंदर बर्फ जम गई है. कई जगहों पर पेयजल स्रोत भी जम गए हैं. ऐसे में कड़कड़ाती ठंड के बीच भी जल शक्ति विभाग के कर्मचारी पेयजल आपूर्ति को सुचारू करने में जुटे हुए हैं. वहीं, लाहौल घाटी के ग्रामीण इलाकों में लोग भी पेयजल पाइपों को दुरुस्त कर रहे हैं.

जल शक्ति विभाग के कर्मचारी के जज्बे को सलाम (ETV Bharat)

वहीं, लाहौल स्पीति के हिंसा से आई तस्वीर आपको हैरान कर देगी. हिंसा इलाके में भारी बर्फबारी होने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है. जल शक्ति विभाग के कर्मचारी पेयजल पाइपलाइन को ठीक करने में जुटे हुए हैं. बर्फीले पानी के बीच उतरकर जल शक्ति विभाग के कर्मचारी पेयजल पाइप को ठीक किया. जिसकी वजह से इलाके में पानी की आपूर्ति सही हो पाई है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसमें कर्मचारी अपने कपड़े उतार कर माइनस तापमान और बर्फीले पानी वाले जल स्रोत के बीच जा घुसा और पानी की सप्लाई को ठीक किया. इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल और शेयर हो रहा है.

जहां लाहौल घाटी के लिए बर्फबारी वरदान बनकर आई है. वहीं, भारी बर्फबारी की वजह से क्षेत्र में बिजली और पानी सप्लाई में दिक्कत आ रही है. कई इलाकों में लोग बिजली और पेयजल आपूर्ति ठप होने से परेशान हैं. हालांकि, जिला प्रशासन और संबंधित विभाग लगातार मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करवाने की दिशा में काम कर रहा है.

लाहौल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा ने कहा, "ठंड के बीच बिजली, जल शक्ति विभाग के कर्मचारी लगातार काम कर रहे हैं. लोगों को पीने का पानी मुहैया करवाया जा रहा है. इसके अलावा सड़कों से बर्फ भी हटाई जा रही है. ताकि वाहनों के माध्यम से लोगों का आगमन आसान हो सके".

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इस दिन से बारिश और बर्फबारी की संभावना, बिलासपुर, मंडी और कांगड़ा में कोहरे से बढ़ी परेशानी

Last Updated : 6 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.