ETV Bharat / state

नेशनल गेम्स में हिमाचल के बेटे का कमाल, डबल गोल्ड के साथ डबल रिकॉर्ड पर मिल रही बधाइयां - SAWAN BARWAL

सावन बरवाल ने एक ही नेशनल गेम्स में ये कारनामा करके दिखाया है. उन्होंने दो नेशनल रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं.

हिमाचल के सावन बरवाल ने जीता गोल्ड
हिमाचल के सावन बरवाल ने जीता गोल्ड (Department of sports, govt of Uttarakhand)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 2:20 PM IST

शिमला/देहरादून: उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल के लाल सावन बरवाल ने कमाल कर दिया है. सावन बरवाल ने बुधवार को 5000 मीटर की दौड़ को 13 मिनट 45 सेकेंड में पूरा करके ना सिर्फ गोल्ड मेडल जीता बल्कि 5 हजार मीटर दौड़ का नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

सावन का दूसरा गोल्ड और दूसरा नेशनल रिकॉर्ड

38वें नेशनल गेम्स में इससे पहले भी सावन बरवाल ने 10 हजार मीटर की दौड़ का नेशनल रिकॉर्ड ध्वस्त किया था. 10000 मीटर की दौड़ को सावन ने रिकॉर्ड 27 मिनट 49 सेकेंड में पूरा करके गोल्ड मेडल और नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

दो गोल्ड और दो रिकॉर्ड सावन बरवाल के नाम

नेशनल गेम्स में सावन बरवाल ने दो गोल्ड मेडल के साथ दो नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किए हैं. सावन ने पहले 10 हजार मीटर दौड़ को 28 मिनट 49.93 सेकेंड (28:49:93) में पूरा करके गोल्ड मेडल जीता और फिर बुधवार को 5 हजार मीटर की दौड़ को 13 मिनट 45 सेकेंड (13:45:93) में पूरा करके गोल्ड मेडल के साथ दूसरा नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया.

भारतीय सेना के जवान हैं सावन बरवाल

26 साल के सावन बरवाल का जन्म 18 फरवरी 1998 को मंडी में हुआ था. सावन बरवाल की स्कूल के दौर से ही खेलों में रुचि थी, बेडमिंटन से लेकर एथलेटिक्स में उनकी रुचि थी. लेकिन स्कूल के एक इवेंट में मेडल जीतने के बाद उन्होंने ठान लिया कि वो एथलीट ही बनेंगे. इसके बाद जोनल से लेकर जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीते. इस बीच साल 2019 में सावन बरवाल फौज में भर्ती हो गए.

सावन बरवाल ने कहा कि नेशनल गेम्स का रिकॉर्ड तो उनके ध्यान में था लेकिन नेशनल रिकॉर्ड के बारे में उन्होंने नहीं सोचा था. सावन ने अपने प्रदर्शन का श्रेय अपने कोचिंग स्टाफ को दिया है. अब सावन की नजर इस साल होने वाले अन्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स पर है.

अच्छे प्रदर्शन और मेडल की भूख

सावन बरवाल ने नेशनल गेम्स के प्रदर्शन की बदौलत एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन इस साल 27 से 31 मई तक कोरिया के गुमी में होंगे.

सावन बरवाल का एक ही नेशनल गेम में दो रिकॉर्ड और दो गोल्ड मेडल अच्छे प्रदर्शन और उनकी पदकों की भूख दिखाता है. नेशनल गेम्स में अपने प्रदर्शन के बाद सावन ने कहा कि वो इस साल फेडरेशन कप से लेकर एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप पर फोकस करेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर अच्छे प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में सुधार होने पर अगले साल एशियन गेम्स पर भी उनकी नजरें टिकी हैं.

सावन को बधाई देने वालों का तांता

डबल गोल्ड के साथ डबल रिकॉर्ड बनाने वाले सावन इस उपलब्धि के बाद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. साथ ही उन्हें बधाई देने वालों की फेहरिस्त भी लंबी हो गई है. हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सावन का वीडियो पोस्ट करके उन्हें बधाई दी है. जयराम ठाकुर ने लिखा कि "हिमाचल का बेटा देश का गोल्डन ब्वाय, आपकी उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को गर्व है."

इसके अलावा हिमाचल से बीजेपी की राज्यसभा सदस्य इंदू गोस्वामी और करगिल वॉर हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भी सोशल मीडिया के जरिये सावन के प्रदर्शन की सराहना करने के साथ-साथ उन्हें बधाई दी है. हिमाचल प्रदेश बीजेपी और नेताओं के अलावा हिमाचल के तमाम लोग सोशल मीडिया के जरिये सावन बरवाल को बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लगातार तीसरी बार कबड्डी की विनर बनी हिमाचल की बेटियां, फाइनल में हरियाणा को किया चित्त

शिमला/देहरादून: उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल के लाल सावन बरवाल ने कमाल कर दिया है. सावन बरवाल ने बुधवार को 5000 मीटर की दौड़ को 13 मिनट 45 सेकेंड में पूरा करके ना सिर्फ गोल्ड मेडल जीता बल्कि 5 हजार मीटर दौड़ का नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

सावन का दूसरा गोल्ड और दूसरा नेशनल रिकॉर्ड

38वें नेशनल गेम्स में इससे पहले भी सावन बरवाल ने 10 हजार मीटर की दौड़ का नेशनल रिकॉर्ड ध्वस्त किया था. 10000 मीटर की दौड़ को सावन ने रिकॉर्ड 27 मिनट 49 सेकेंड में पूरा करके गोल्ड मेडल और नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

दो गोल्ड और दो रिकॉर्ड सावन बरवाल के नाम

नेशनल गेम्स में सावन बरवाल ने दो गोल्ड मेडल के साथ दो नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किए हैं. सावन ने पहले 10 हजार मीटर दौड़ को 28 मिनट 49.93 सेकेंड (28:49:93) में पूरा करके गोल्ड मेडल जीता और फिर बुधवार को 5 हजार मीटर की दौड़ को 13 मिनट 45 सेकेंड (13:45:93) में पूरा करके गोल्ड मेडल के साथ दूसरा नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया.

भारतीय सेना के जवान हैं सावन बरवाल

26 साल के सावन बरवाल का जन्म 18 फरवरी 1998 को मंडी में हुआ था. सावन बरवाल की स्कूल के दौर से ही खेलों में रुचि थी, बेडमिंटन से लेकर एथलेटिक्स में उनकी रुचि थी. लेकिन स्कूल के एक इवेंट में मेडल जीतने के बाद उन्होंने ठान लिया कि वो एथलीट ही बनेंगे. इसके बाद जोनल से लेकर जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीते. इस बीच साल 2019 में सावन बरवाल फौज में भर्ती हो गए.

सावन बरवाल ने कहा कि नेशनल गेम्स का रिकॉर्ड तो उनके ध्यान में था लेकिन नेशनल रिकॉर्ड के बारे में उन्होंने नहीं सोचा था. सावन ने अपने प्रदर्शन का श्रेय अपने कोचिंग स्टाफ को दिया है. अब सावन की नजर इस साल होने वाले अन्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स पर है.

अच्छे प्रदर्शन और मेडल की भूख

सावन बरवाल ने नेशनल गेम्स के प्रदर्शन की बदौलत एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन इस साल 27 से 31 मई तक कोरिया के गुमी में होंगे.

सावन बरवाल का एक ही नेशनल गेम में दो रिकॉर्ड और दो गोल्ड मेडल अच्छे प्रदर्शन और उनकी पदकों की भूख दिखाता है. नेशनल गेम्स में अपने प्रदर्शन के बाद सावन ने कहा कि वो इस साल फेडरेशन कप से लेकर एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप पर फोकस करेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर अच्छे प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में सुधार होने पर अगले साल एशियन गेम्स पर भी उनकी नजरें टिकी हैं.

सावन को बधाई देने वालों का तांता

डबल गोल्ड के साथ डबल रिकॉर्ड बनाने वाले सावन इस उपलब्धि के बाद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. साथ ही उन्हें बधाई देने वालों की फेहरिस्त भी लंबी हो गई है. हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सावन का वीडियो पोस्ट करके उन्हें बधाई दी है. जयराम ठाकुर ने लिखा कि "हिमाचल का बेटा देश का गोल्डन ब्वाय, आपकी उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को गर्व है."

इसके अलावा हिमाचल से बीजेपी की राज्यसभा सदस्य इंदू गोस्वामी और करगिल वॉर हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भी सोशल मीडिया के जरिये सावन के प्रदर्शन की सराहना करने के साथ-साथ उन्हें बधाई दी है. हिमाचल प्रदेश बीजेपी और नेताओं के अलावा हिमाचल के तमाम लोग सोशल मीडिया के जरिये सावन बरवाल को बधाई दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: लगातार तीसरी बार कबड्डी की विनर बनी हिमाचल की बेटियां, फाइनल में हरियाणा को किया चित्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.