शिमला/देहरादून: उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में हिमाचल के लाल सावन बरवाल ने कमाल कर दिया है. सावन बरवाल ने बुधवार को 5000 मीटर की दौड़ को 13 मिनट 45 सेकेंड में पूरा करके ना सिर्फ गोल्ड मेडल जीता बल्कि 5 हजार मीटर दौड़ का नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
सावन का दूसरा गोल्ड और दूसरा नेशनल रिकॉर्ड
38वें नेशनल गेम्स में इससे पहले भी सावन बरवाल ने 10 हजार मीटर की दौड़ का नेशनल रिकॉर्ड ध्वस्त किया था. 10000 मीटर की दौड़ को सावन ने रिकॉर्ड 27 मिनट 49 सेकेंड में पूरा करके गोल्ड मेडल और नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
🏆 New National Record Alert! 🚀
— Department of Sports, Government of Uttarakhand (@uksportsdept) February 12, 2025
Sawan Barwal from Himachal Pradesh has etched his name in history, clocking an incredible 13:45.93 in the 5000m run at the National Games! 🏃♂️💨 #38thNationalGames #SankalpSeShikharTak pic.twitter.com/3yVKEt9lCT
दो गोल्ड और दो रिकॉर्ड सावन बरवाल के नाम
नेशनल गेम्स में सावन बरवाल ने दो गोल्ड मेडल के साथ दो नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर अपने नाम किए हैं. सावन ने पहले 10 हजार मीटर दौड़ को 28 मिनट 49.93 सेकेंड (28:49:93) में पूरा करके गोल्ड मेडल जीता और फिर बुधवार को 5 हजार मीटर की दौड़ को 13 मिनट 45 सेकेंड (13:45:93) में पूरा करके गोल्ड मेडल के साथ दूसरा नेशनल रिकॉर्ड अपने नाम किया.
🏆 Sawan Barwal from Himachal storms to gold in the 5000M men’s final, shattering the National Games record with a phenomenal 13:45.93 finish! 🥇💨
— Department of Sports, Government of Uttarakhand (@uksportsdept) February 12, 2025
Gagan Singh (Haryana) claims silver, and Sunil Dawar (Madhya Pradesh) takes bronze!#38thNationalGames #SankalpSeShikharTak pic.twitter.com/xBb8jIYjJE
भारतीय सेना के जवान हैं सावन बरवाल
26 साल के सावन बरवाल का जन्म 18 फरवरी 1998 को मंडी में हुआ था. सावन बरवाल की स्कूल के दौर से ही खेलों में रुचि थी, बेडमिंटन से लेकर एथलेटिक्स में उनकी रुचि थी. लेकिन स्कूल के एक इवेंट में मेडल जीतने के बाद उन्होंने ठान लिया कि वो एथलीट ही बनेंगे. इसके बाद जोनल से लेकर जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में मेडल जीते. इस बीच साल 2019 में सावन बरवाल फौज में भर्ती हो गए.
सावन बरवाल ने कहा कि नेशनल गेम्स का रिकॉर्ड तो उनके ध्यान में था लेकिन नेशनल रिकॉर्ड के बारे में उन्होंने नहीं सोचा था. सावन ने अपने प्रदर्शन का श्रेय अपने कोचिंग स्टाफ को दिया है. अब सावन की नजर इस साल होने वाले अन्य घरेलू और अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स पर है.
हिमाचल का बेटा देश का गोल्डन ब्वाय!!
— Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) February 12, 2025
जोगिंदर नगर, मंडी निवासी सावन बरवाल को नेशनल गेम्स में पाँच हज़ार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
10 हजार मीटर के बाद सावन बरवाल ने आज 5 हजार मीटर की दौड़ प्रतियोगिता को नए रिकार्ड के साथ स्वर्ण… pic.twitter.com/f9KiD73tlK
अच्छे प्रदर्शन और मेडल की भूख
सावन बरवाल ने नेशनल गेम्स के प्रदर्शन की बदौलत एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन इस साल 27 से 31 मई तक कोरिया के गुमी में होंगे.
सावन बरवाल का एक ही नेशनल गेम में दो रिकॉर्ड और दो गोल्ड मेडल अच्छे प्रदर्शन और उनकी पदकों की भूख दिखाता है. नेशनल गेम्स में अपने प्रदर्शन के बाद सावन ने कहा कि वो इस साल फेडरेशन कप से लेकर एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप और वर्ल्ड चैंपियनशिप पर फोकस करेंगे. अंतरराष्ट्रीय स्तर अच्छे प्रदर्शन के बाद रैंकिंग में सुधार होने पर अगले साल एशियन गेम्स पर भी उनकी नजरें टिकी हैं.
सावन को बधाई देने वालों का तांता
डबल गोल्ड के साथ डबल रिकॉर्ड बनाने वाले सावन इस उपलब्धि के बाद सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. साथ ही उन्हें बधाई देने वालों की फेहरिस्त भी लंबी हो गई है. हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर सावन का वीडियो पोस्ट करके उन्हें बधाई दी है. जयराम ठाकुर ने लिखा कि "हिमाचल का बेटा देश का गोल्डन ब्वाय, आपकी उपलब्धि पर प्रदेशवासियों को गर्व है."
🏆 नया नेशनल गेम्स रिकॉर्ड! 🏆
— Indu Goswami (@InduGoswamiBJP) February 12, 2025
जोगिंद्रनगर के सावन बरवाल ने 5,000 मीटर दौड़ में 13:45.93 समय के साथ नया नेशनल गेम्स रिकॉर्ड स्थापित कर एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की है। pic.twitter.com/V9YyyhdVHk
इसके अलावा हिमाचल से बीजेपी की राज्यसभा सदस्य इंदू गोस्वामी और करगिल वॉर हीरो रिटायर्ड ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने भी सोशल मीडिया के जरिये सावन के प्रदर्शन की सराहना करने के साथ-साथ उन्हें बधाई दी है. हिमाचल प्रदेश बीजेपी और नेताओं के अलावा हिमाचल के तमाम लोग सोशल मीडिया के जरिये सावन बरवाल को बधाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लगातार तीसरी बार कबड्डी की विनर बनी हिमाचल की बेटियां, फाइनल में हरियाणा को किया चित्त