बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आखिर कहां गायब हो रहे हैं गर्ल फ्रेंड-बॉय फ्रेंड, कैमूर पुलिस के लिए बना बड़ा सिरदर्द - घर से नाबालिग गायब

Kaimur police is investigating: पढ़ाई की उम्र में प्यार का चक्कर कोई नया नहीं है, लेकिन कैमूर मेंं इंटर परीक्षा के बाद लड़के-लड़कियों का गायब होना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है. सिर्फ भभुआ अनुमंडल में ही ऐसे 15 केस पुलिस के सामने आ चुके हैं, पढ़िये पूरी खबर,

पढ़ाई की उम्र में प्यार का चक्कर !
पढ़ाई की उम्र में प्यार का चक्कर !

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 5, 2024, 4:11 PM IST

कैमूर (भभुआ): युवावस्था में लड़के-लड़कियों का एक दूसरे के प्रति आकर्षित होना आम बात है, लेकिन इस चक्कर में जब लड़के-लड़कियां घर छोड़ दें तो ये बेहद ही चिंतावाली बात है. कैमूर जिले में पिछले एक महीने में ऐसे मामले तेजी से बढ़े हैं जिसमेें लड़के-लड़कियां प्रेम-प्रसंग में घर से भाग रहे हैं. इस प्रकार के बढ़ते मामले घरवालों के साथ-साथ पुलिस के लिए सिरदर्द बन रहे हैं.

सिर्फ भभुआ अनुमंडल में ही 15 मामले:कैमूर जिले में भभुआ और मोहनिया दो अनुमंडल हैं जिनमें कुल 17 थाने हैं. इनमें सिर्फ़ भभुआ अनुमंडल इलाके में ही ऐसे 15 केस दर्ज किए गये हैं, जिसमें लड़के-लड़की प्रेम-प्रसंग में घर से फरार हो चुके हैं. इनमें कुदरा थाना इलाके के तीन केस में लड़के-लड़की बरामद हो चुके हैं जबकि रामगढ़ थाने के 3 केस में 2 केस में लड़के-लड़की मिल चुके हैं, लेकिन अभी भी 10 केस में पुलिस युवा जोड़ों की तलाश कर रही है.

प्रेम-प्रसंग या कोई रैकेट कर रहा है काम ? :भभुआ थाना इलाके का एक मामला तो बेहद ही चौंकानेवाला है, जिसमें एक साथ तीन लड़के और 3 लड़कियों के घर से भागने की बात सामने आई है. इनमें से एक लड़की के पिता ने पड़ोसी गांव के लड़के पर लड़की भगाने का आरोप लगाया था.लड़के ने स्वीकार किया कि उसके साथ तीन लड़कियां हैं लेकिन वहां वो लड़की नहीं मिली. पीड़ित पिता का आरोप है कि लड़का मुंबई में रहता है और कहीं मेरी बेटी को बेच न दिया हो, ऐसे में सवाल ये है कि क्या संगठित तरीके से ऐसी लड़कियों को बहकाया जा रहा है?

क्या कहती है पुलिस की थ्योरी?:इस प्रकार के बढ़ते मामलों पर भभुआ के एसडीपीओ शिव शंकर कुमार का कहना है कि "जब से मैट्रिक-इंटर की परीक्षा खत्म हुई है तब से लड़कियों के गायब होने के मामले तेजी से बढ़े हैं. पिछले एक महीने में 15 केस आ चुके हैं, जिनकी जांच में पुलिस जुटी है.परिजनो अपील है कि अपने बच्चों पर ध्यान दें, वहीं युवा पहले पढ़ाई करें, करियर बनाएं फिर शादी करें."

ये भी पढ़ेंःबिहार की लड़की को यूपी में बेचा, 4 महीने बाद घर लौटी पीड़िता, चौकीदार के बेटे पर गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details