कैमूरः बिहार के कैमूर में एक नाबालिग लड़की को यूपी में बेचने का मामला सामने आया है. लड़की 4 महीने के बाद किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने घर आयी तो पुलिस उसे अपने साथ थाने ले गई और चार दिनों तक थाने में रखकर प्रताड़ित किया. ऐसा लड़की के परिजनों का आरोप है. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि लड़की के लापता होने का केस दर्ज कराया गया था. इसी मामले में लड़की से पूछताछ की गई है.
कैमूर में यौन शोषण का मामलाः मामला जिले के अधौरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. लड़की के परिजनों ने अधौरा थाना के ही चौकीदार के बेटे पर यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. कहा कि चौकीदार का बेटा मेरी बेटी को शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ यौन शोषण किया. इसके बाद उसे यूपी में ले जाकर बेच दिया.
कार्रवाई नहीं करने का आरोपः परिजनों ने इस मामले में थाने में शिकायत की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद थाना परिसर में धरना भी दिया. इसके बावजूद पुलिस ने लड़की को नहीं खोजा. परिजनों का आरोप है कि चौकीदार अधौरा थाना में ही पदस्थापित है. इसलिए पुलिस कार्रवाई करने से कतरा रही थी.
4 महीने बाद घर लौटी लड़कीः परिजनों ने बताया कि घटना 7 अक्टूबर 2023 की है. लड़की शाम में पानी लेने के लिए चापाकल के पास गई थी. इसी दौरान अधौरा थाना के चौकीदार का बेटा उसे गाड़ी में बैठाकर ले गया. लड़की के अनुसार उसके साथ यौन शोषण करने के बाद उसे यूपी में बेच दिया. इस दौरान पुलिस ने खोजबीन नहीं की. करीब 4 महीने के बाद लड़की किसी तरह घर लौटी और परिजनों को आपबीती सुनाई.