मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह पर बरसे ज्योतिरादित्य सिंधिया, बोले- मुझे और पिता को करते हैं टारगेट - JYOTIRADITYA SCINDIA GWALIOR VISIT

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल अंचल के 4 दिवसीय प्रवास पर हैं. इस दौरान उन्होंने दिग्विजय सिंह को लेकर भी बड़ी बात कही है.

JYOTIRADITYA SCINDIA GWALIOR VISIT
दिग्विजय सिंह पर बरसे ज्योतिरादित्य सिंधिया (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 9:06 PM IST

ग्वालियर: केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चार दिवसीय ग्वालियर चंबल-अंचल के प्रवास पर हैं. इस दौरान वे ग्वालियर के साथ गुना, शिवपुरी और अशोक नगर दौरे पर भी रहेंगे. ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कुछ देर रुक कर मीडिया से चर्चा की और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा.

केंद्रीय मंत्री ने सौगातों के लिए दिया PM-CM का धन्यवाद

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सबसे पहले सभी को नववर्ष की बधाई दी. इसके बाद पिछले दिनों मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, राजस्थान को मिली दो बड़ी परियोजनाओं केन-बेतवा लिंक परियोजना और पार्वती चंबल नदी जोड़ो परियोजना के लिए भी उन्होंने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया.

ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान (ETV Bharat)

हरियाणा महाराष्ट्र की तरह दिल्ली में BJP की जीत का दावा

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी की जीत का भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि "जिस तरह महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव के दौरान भी उनकी विचारधारा थी कि भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराएगा, ठीक उसी तरह दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए भी हम सब एक जुट होकर लगे हुए हैं. दिल्ली में अभी भारतीय जनता पार्टी का परचम जरूर लहराएगा, इस बात का पूर्ण विश्वास है"

ग्वालियर व्यापार मेले में RTO छूट को लेकर जतायी खुशी

इतने सालों से चले आ रहे ग्वालियर व्यापार मेले में हर साल की तरह इस साल भी मुख्यमंत्री के निर्देश पर परिवहन विभाग ने वाहन खरीदी पर 50 प्रतिशत RTO टैक्स छूट लागू की है. जिसको लेकर भी केंद्रीय मंत्री से सिंधिया का कहना है कि "ग्वालियर व्यापार मेला आज राष्ट्र पटल पर उभर चुका है, क्योंकि हमेशा यहां वाहनों की खेरीदी पर रोड टैक्स की छूट दी जाती थी. इस बार भी यह छूट लागू की गई है. जिसके लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद. साथ ही उन्होंने भरोसा जताया है कि इस बार ग्वालियर व्यापार मेला व्यापार के क्षेत्र में नया कीर्तिमान स्थापित करेगा."

दिग्विजय सिंह को लेकर कही बड़ी बात

इधर पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा सौरभ शर्मा परिवहन घोटाला मामले में सिंधिया को घसीटे जाने को लेकर भी उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, "दिग्विजय सिंह द्वारा टार्गेट किया जाना कोई नई बात है क्या!, दिग्विजय सिंह की पूरी जिंदगी चली गई मेरे पूज्य पिताजी और मुझे टारगेट करते करते.. मैंने कभी राजा साहब को टारगेट नहीं किया, आज भी उनसे मिलता हूं प्रणाम करता हूं. जिसकी जैसी विचारधारा वह उसके आधार पर लाइन खींचे, मेरी विचारधारा है, जनता की सेवा करना, वह मेरा टारगेट है"

ABOUT THE AUTHOR

...view details