मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार का विशेष फोकस पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर : ज्योतिरादित्य सिंधिया - Jyotiraditya Scindia Guwahati - JYOTIRADITYA SCINDIA GUWAHATI

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने असम के गुवाहाटी में कहा "केंद्र सरकार का फोकस पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर है. कांग्रेस की सरकारों ने उत्तर पूर्वी राज्यों के साथ हमेशा धोखा किया है." इसके साथ ही सिंधिया ने केंद्र सरकार की योजनाओं को भी गिनाया.

Jyotiraditya Scindia Guwahati
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया असम के गुवाहाटी में (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 27, 2024, 5:12 PM IST

शिवपुरी।केंद्रीय मंत्री केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया असम की राजधानी गुवाहाटी पहुंचे. इस दौरान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सिंधिया ने कहा "प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार बनी सरकार का पहला बजट हाल ही में जारी हुआ. यह बजट देश के सपनों को पूरे करने वाला है. देश में पिछले 10 सालों में जो विकास हुआ, वैसा पहले नहीं हुआ. जहां पूरा विश्व अस्थिर है लेकिन फिर भी 2023 में हमने 8.2 का ग्रोथ रेट प्राप्त की है. 2014 में हम विश्व 11 वीं आर्थिक शक्ति से आज पांचवीं शक्ति बन चुके हैं. 2027 में हम विश्व की तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने जा रहे हैं."

कांग्रेस की पूर्व सरकारों पर साधा निशाना

सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा "2014 में बैंकों में एनपीए 12 प्रतिशत से अधिक था, जो अब घटकर 2.8 से भी कम हो गया है. महंगाई दर घटती जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार देश आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व व दिशाज्ञान के कारण आज भारत की सभी आर्थिक समस्याओं का निदान हो रहा है." 75 वर्षों में यह सम्भव नहीं हो पाया एवं किसी भी देश ने एक दशक में इतना कुछ हासिल नहीं किया. स्वच्छ भारत के अंतर्गत 12 करोड़ टॉयलेट बनाए गए.

ये खबरें भी पढ़ें...

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी-झांसी रोड निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कराया

अशोकनगर के छात्रों को जल्द मिलेगी सौगात, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सीएम मोहन यादव से की ये मांग

सिंधिया ने मोदी सरकार के कार्यों को गिनाया

सिंधिया ने कहा "हर घर नल जल योजना से 11 करोड़ 70 लाख घरों में पानी पहुंचाया है. केवल 10 साल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10.5 करोड़ महिलाओं को धुआं से मुक्त किया गया है. स्वास्थ्य बीमा योजना, जन धन योजना से 62 करोड़ से अधिक लोगों के खाते पिछले 10 सालों में खोले गए. सभी व्यक्तियों को उनके हक़ का पैसा मिलता है." साल 2014 से पहले की तरह बिचौलिये पैसे नहीं खा पा रहे. जनधन के कारण 36 लाख करोड़ रुपए जनता के खाते में गए हैं.4 करोड़ घर पिछले दस साल में बने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details