मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर में कमर लचकाकर और हाथ उठाकर नाचे सिंधिया, देखें शानदार वीडियो - Jyotiraditya Scindia Dance

लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया एकदम अलग अंदाज में नजर आए. चंदेरी में कार्यकर्ता सम्मेलन में सिंधिया ने जमकर ठुमके लगाए और कार्यकर्ताओं से भी लगवाए. देखें सिंधिया के डांस का शानदार वीडियो...

JYOTIRADITYA SCINDIA DANCE
अशोकनगर में कमर लचकाकर और हाथ उठाकर नाचे सिंधिया, देखें शानदार वीडियो

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 11, 2024, 5:25 PM IST

अशोकनगर में कमर लचकाकर और हाथ उठाकर नाचे सिंधिया

अशोकनगर।राजनीति और उस पर से चुनाव नेताओं के अलग-अलग रंग दिखाती है. चुनाव के दौरान छोटे से लेकर बड़े नेताओं के कई अंदाज और रंग देखने मिलते हैं. जनता के साथ खाना खाने, दुख बांटने के साथ डांस और गाना गाते भी नेता और मंत्री नजर आते हैं. ऐसा ही कुछ अलबेला अंदाज केंद्रीय मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का देखने मिला है. चंदेरी में गाने पर सिंधिया खुद तो झूमते नजर आए. साथ हमें कार्यकर्ताओं को भी जमकर डांस कराया.

प्रचार में कमर लचकाते नजर आए सिंधिया

इन दिनों गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव प्रचार को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरते दिखाई दे रहे हैं. गुना-शिवपुरी में जगह-जगह सिंधिया सभाएं करने पहुंच रहे हैं. सिंधिया के साथ उनका परिवार भी जोर-शोर से प्रचार में जुटा हुआ है. ऐसे में जब मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे ही सिंधिया मतदाताओं को लुभाने में किसी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. गुरुवार को चंदेरी में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया "सिंधिया ओ सिंधिया, सिंधिया दिल से" गाने पर तालियां बजा कर झूमते नजर आ रहे हैं.

यहां पढ़ें...

चुनाव प्रचार के गजब रंग, नकुलनाथ ने खाया आदिवासी के घर खाना, मक्के की रोटी और चटनी का लिया स्वाद

कमलनाथ की बहू जमकर खेली होली, रंग पंचमी पर महिलाओं के साथ थिरकीं प्रिया नाथ

कार्यकर्ताओं को भा रहा सिंधिया का ये अंदाज

मंच पर पहुंचने के पहले ही सिंधिया तालियां बजाकर गाने पर झूमते दिखे. इतना ही नहीं मौके पर मौजूद सभी कार्यकर्ताओं को भी ताली बजाकर उनमें जोश भारते नजर आए. सिंधिया का यह अंदाज भाजपा कार्यकर्ताओं सहित लोगों को बहुत भा रहा है. दरअसल गुना संसदीय क्षेत्र से जहां भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा से अपना प्रत्याशी बनाया है, तो वहीं कांग्रेस ने राव यादवेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. क्षेत्र में सिंधिया का प्रचार करने के लिए उनके अलावा उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया एवं उनके पुत्र महाआर्यमान सिंधिया भी पहुंच रहे हैं. चंदेरी में कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ईसागढ़, साडोरा और शाम को अशोकनगर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. वहीं रात्रि विश्राम भी अशोकनगर में ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details