जींद:जुलाना हलके में चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. तो सभी प्रत्याशी पूरा जोर लगाए हुए हैं. जुलाना में ओलंपियन विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा से कांग्रेस ने टिकट दिया है. जिससे जुलाना विधानसभा हॉट सीट बन गई है. जुलाना में कांग्रेस, जेजेपी और इनेलो की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. क्योंकि कांग्रेस, इनेलो और जेजेपी पार्टी के उम्मीदवार जुलाना विधानसभा में जीत चुके हैं. लेकिन बीजेपी के लिए पहली बार कमल खिलाना भी चुनौती है.
जुलाना विधानसभा जाट बहुल:जुलाना विधानसभा जाट बहुल क्षेत्र है. जुलाना में सबसे ज्यादा 81000 जाट वोटर हैं. इसके अलावा 34 हजार एससी वोटर और 29 हजार बीसी वोटर हैं. इसी बीच ब्राह्मण वोटर भी निर्णायक साबित होंगे. जिसकी संख्या लगभग 21 हजार है. सभी उम्मीदवार गांवों में जाकर अपनी पार्टी के लिए वोट मांग रहे हैं. लेकिन मतदाता संशय में हैं कि वो वोट किसे दें. एक ओर तो कांग्रेस और आप ने दो महिला पहलवानों को मैदान में उतार दिया है. तो दूसरी और बीजेपी और इनेलो ने दो सेवानिवृत्त अफसरों को चुनाव में उतार कर मुकाबले को और रोचक बना दिया है.
कांग्रेस और बीजेपी को भितरघात का खतरा:जुलाना विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से 86 लोग टिकट मांग रहे थे. लेकिन कांग्रेस ने सभी को दरकिनार करते हुए ओलंपियन विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतार दिया. जिससे उन सभी 86 लोगों के चेहरों पर मायूसी साफ दिखाई दे रही है. कई कांग्रेसी नेता अब भी विनेश से दूरी बनाए हुए है. जो नेता विनेश फोगाट के साथ दिखाई दे रहे हैं. लेकिन दिल से साथ हैं या केवल दिखावा कर रहे हैं. यह तो आने वाला समय ही बताएगा.
इसी तरह बीजेपी ने भी जुलाना विधानसभा के टिकटार्थियों को नकारते हुए कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट दी है. दोनो ही प्रमुख पार्टियों के पैराशूट प्रत्याशी होने के कारण कांग्रेस और बीजेपी में भितरघात का खतरा है. बीजेपी के प्रमुख टिकटार्थी डॉ सुरेंद्र लाठर ने कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट देने से खफा होकर बीजेपी को छोड़ इनेलो का दामन थाम लिया. इनेलो पार्टी ने उन्हें टिकट भी दे दिया. अब इनेलो-बीएसपी से डॉ सुरेंद्र लाठर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे है.