ETV Bharat / state

हरियाणा सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, 184 करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में किए ट्रांसफर - HARYANA FARMERS GETS MONEY

हरियाणा सरकार ने विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत 184 करोड़ की राशि किसानों के खातों में डीबीटी कर दिया है.

Shyam Singh Rana
हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 14, 2025, 10:50 PM IST

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है. किसानों को होने वाली समस्याओं का निदान करना हो या फिर उनके हितों के लिए अन्य कदम उठाना, सरकार लगातार इस पर कम कर रही है. इसी के तहत कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने 184 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित किए.

फसल अवशेष प्रबंधन की राशि जारीः सरकार की तरफ से जारी इस धनराशि से फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों के लिए 10393 मशीनों पर 122 करोड़ रुपये का अनुदान और 62 खरीद रुपये का बोनस शामिल है. कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि "प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. यह प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) न केवल किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा बल्कि उनके जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाएगा."

2000 रुपये प्रति एकड़ बोनसः कृषि मंत्री ने बताया कि खरीफ-2024 के दौरान प्रतिकूल मौसम की वजह से प्रभावित हुई कृषि और बागवानी फसलों के लिए 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला लिया गया था. इसी क्रम में 62 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई. इस योजना के तहत अब तक 860 करोड़ रुपये की बोनस राशि 8.18 लाख किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जा चुकी है.

प्रदूषण रोकने में मिलेगी मददः फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों पर अनुदान देने के बारे में कृषि मंत्री ने बताया कि 10393 मशीनों पर 122 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कदम पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान और उन्नत कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.

ये भी पढ़ेंः

एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेंगे किसान संगठन, 16 जनवरी को करेंगे ट्रैक्टर मार्च, जींद में हुई अहम बैठक - FARMERS MEETING IN JIND

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार लगातार किसानों के हित में काम कर रही है. किसानों को होने वाली समस्याओं का निदान करना हो या फिर उनके हितों के लिए अन्य कदम उठाना, सरकार लगातार इस पर कम कर रही है. इसी के तहत कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने 184 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में हस्तांतरित किए.

फसल अवशेष प्रबंधन की राशि जारीः सरकार की तरफ से जारी इस धनराशि से फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों के लिए 10393 मशीनों पर 122 करोड़ रुपये का अनुदान और 62 खरीद रुपये का बोनस शामिल है. कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि "प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. यह प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) न केवल किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान करेगा बल्कि उनके जीवन स्तर को भी ऊंचा उठाएगा."

2000 रुपये प्रति एकड़ बोनसः कृषि मंत्री ने बताया कि खरीफ-2024 के दौरान प्रतिकूल मौसम की वजह से प्रभावित हुई कृषि और बागवानी फसलों के लिए 2000 रुपये प्रति एकड़ बोनस देने का फैसला लिया गया था. इसी क्रम में 62 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई. इस योजना के तहत अब तक 860 करोड़ रुपये की बोनस राशि 8.18 लाख किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की जा चुकी है.

प्रदूषण रोकने में मिलेगी मददः फसल अवशेष प्रबंधन यंत्रों पर अनुदान देने के बारे में कृषि मंत्री ने बताया कि 10393 मशीनों पर 122 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का यह कदम पर्यावरणीय समस्याओं के समाधान और उन्नत कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा.

ये भी पढ़ेंः

एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी नहीं करेंगे किसान संगठन, 16 जनवरी को करेंगे ट्रैक्टर मार्च, जींद में हुई अहम बैठक - FARMERS MEETING IN JIND

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.