ETV Bharat / state

"मोहनलाल बडौली पर FIR के पीछे मनोहर लाल खट्टर", शमशेर गोगी बोले- मोदी,शाह जिसको चाहे रगड़ दें - MOHANLAL BADOLI RAPE FIR UPDATE

शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि हिमाचल में मोहनलाल बडौली पर दर्ज की गई रेप की एफआईआर के पीछे मनोहर लाल खट्टर का हाथ है.

Manohar Lal Khattar is behind the rape FIR against Haryana Bjp State President Mohanlal Badoli said Congress leader Shamsher Singh Gogi
"मोहनलाल बडौली पर FIR के पीछे मनोहर लाल खट्टर" (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 14, 2025, 11:10 PM IST

करनाल : कांग्रेस पार्टी के असन्ध से पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने हिमाचल प्रदेश में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के खिलाफ दर्ज की गई रेप की एफआईआर पर बोलते हुए कहा है कि इस पूरे मामले के पीछे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का हाथ है.

"मोदी-शाह जिसे चाहे रगड़ दें" : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर हुई एफआरआई के मामले को लेकर शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि हिमाचल में भाजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पर मामला दर्ज हुआ है. मैंने इस बारे में सुना है. मुझे लगता है कि इसके पीछे भी बीजेपी का खुद का हाथ है, वरना 2023 का मामला अब दर्ज क्यों हुआ है. 2023 में भी हिमाचल में सरकार कांग्रेस की थी, अब भी कांग्रेस की है. क्या इतना बड़ा झूठा केस बीजेपी अध्यक्ष के ऊपर हो सकता है. ये मजाक नहीं है, मोदी, शाह जिसे चाहे उसे रगड़ दें. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि गायक रॉकी मित्तल से बीजेपी नाराज है. उन पर मामला दर्ज होना तो समझ आता है लेकिन अपने ही अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज करना समझ से परे है. अगर इसमें कांग्रेस का हाथ होता तो 2023 में ही मुकदमा दर्ज हो जाना चाहिए था, उस समय बड़ौली प्रदेश अध्यक्ष भी नहीं थे सिर्फ एमएलए थे. इस पूरे मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष पर इस तरह का मामला होना कोई छोटी बात नहीं है.

"मोहनलाल बडौली की एफआईआर के पीछे खट्टर का हाथ" (Etv Bharat)

"एफआईआर के पीछे खट्टर का हाथ" : अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाले करनाल जिले के असन्ध हल्के से पूर्व में रहे विधायक शमशेर सिंह गोगी ने आगे कहा कि हरियाणा बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष को अध्यक्ष पद से हटाने की तैयारी चल रही है. बीजेपी अध्यक्ष पद कोई छोटी मोटी बात नहीं है. उन्होंने मनोहरलाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में नुमाइंदे बनाने वाले भी वही है. अब खट्टर साहब को किसी और को इस पद पर बैठाना होगा और ये काम सिर्फ वही कर सकते हैं. जब चुनाव में ब्राह्मणों की जरूरत थी, तब ब्राह्मण को आगे कर दिया. अब हटाने के लिए दिक्कत आ रही है. हरियाणा में तो खट्टर साहब की चलती है, सैनी साहब तो उन्हीं के नुमाइंदे हैं.

हरियाणा की सियासत में उबाल : कुल मिलाकर मोहनलाल बडौली पर हिमाचल में रेप की एफआईआर के बाद हरियाणा की सियासत में उबाल आ चुका है. हिमाचल पुलिस को पूरे मामले की जांच करनी है जिसके बाद ही असल सच सामने आ पाएगा. वहीं अब तक मनोहर लाल खट्टर या मोहनलाल बडौली का इस मामले में कोई पक्ष सामने नहीं आ पाया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर हिमाचल में रेप की FIR, हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर भी केस दर्ज

ये भी पढ़ें : हरियाणा में मंत्री के सम्मान समारोह से पहले हरियाणवी डांसर ने लगाए जोरदार ठुमके

ये भी पढ़ें : हरियाणा में भूमिहीन परिवारों की होगी बल्ले-बल्ले, जल्द मिलेंगे 100-100 गज के प्लॉट, मकान बनाने के पैसे भी मिलेंगे

करनाल : कांग्रेस पार्टी के असन्ध से पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने हिमाचल प्रदेश में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहनलाल बडौली के खिलाफ दर्ज की गई रेप की एफआईआर पर बोलते हुए कहा है कि इस पूरे मामले के पीछे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का हाथ है.

"मोदी-शाह जिसे चाहे रगड़ दें" : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर हुई एफआरआई के मामले को लेकर शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि हिमाचल में भाजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पर मामला दर्ज हुआ है. मैंने इस बारे में सुना है. मुझे लगता है कि इसके पीछे भी बीजेपी का खुद का हाथ है, वरना 2023 का मामला अब दर्ज क्यों हुआ है. 2023 में भी हिमाचल में सरकार कांग्रेस की थी, अब भी कांग्रेस की है. क्या इतना बड़ा झूठा केस बीजेपी अध्यक्ष के ऊपर हो सकता है. ये मजाक नहीं है, मोदी, शाह जिसे चाहे उसे रगड़ दें. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि गायक रॉकी मित्तल से बीजेपी नाराज है. उन पर मामला दर्ज होना तो समझ आता है लेकिन अपने ही अध्यक्ष पर मुकदमा दर्ज करना समझ से परे है. अगर इसमें कांग्रेस का हाथ होता तो 2023 में ही मुकदमा दर्ज हो जाना चाहिए था, उस समय बड़ौली प्रदेश अध्यक्ष भी नहीं थे सिर्फ एमएलए थे. इस पूरे मामले में सीबीआई जांच होनी चाहिए. प्रदेश अध्यक्ष पर इस तरह का मामला होना कोई छोटी बात नहीं है.

"मोहनलाल बडौली की एफआईआर के पीछे खट्टर का हाथ" (Etv Bharat)

"एफआईआर के पीछे खट्टर का हाथ" : अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाले करनाल जिले के असन्ध हल्के से पूर्व में रहे विधायक शमशेर सिंह गोगी ने आगे कहा कि हरियाणा बीजेपी में प्रदेश अध्यक्ष को अध्यक्ष पद से हटाने की तैयारी चल रही है. बीजेपी अध्यक्ष पद कोई छोटी मोटी बात नहीं है. उन्होंने मनोहरलाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में नुमाइंदे बनाने वाले भी वही है. अब खट्टर साहब को किसी और को इस पद पर बैठाना होगा और ये काम सिर्फ वही कर सकते हैं. जब चुनाव में ब्राह्मणों की जरूरत थी, तब ब्राह्मण को आगे कर दिया. अब हटाने के लिए दिक्कत आ रही है. हरियाणा में तो खट्टर साहब की चलती है, सैनी साहब तो उन्हीं के नुमाइंदे हैं.

हरियाणा की सियासत में उबाल : कुल मिलाकर मोहनलाल बडौली पर हिमाचल में रेप की एफआईआर के बाद हरियाणा की सियासत में उबाल आ चुका है. हिमाचल पुलिस को पूरे मामले की जांच करनी है जिसके बाद ही असल सच सामने आ पाएगा. वहीं अब तक मनोहर लाल खट्टर या मोहनलाल बडौली का इस मामले में कोई पक्ष सामने नहीं आ पाया है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा BJP अध्यक्ष मोहनलाल बडौली पर हिमाचल में रेप की FIR, हरियाणवी सिंगर रॉकी मित्तल पर भी केस दर्ज

ये भी पढ़ें : हरियाणा में मंत्री के सम्मान समारोह से पहले हरियाणवी डांसर ने लगाए जोरदार ठुमके

ये भी पढ़ें : हरियाणा में भूमिहीन परिवारों की होगी बल्ले-बल्ले, जल्द मिलेंगे 100-100 गज के प्लॉट, मकान बनाने के पैसे भी मिलेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.