सोनीपत:जिले के जुआ गांव में एक कलियुगी बेटे ने अपनी मां के साथ मिलकर अपने ही पिता की हत्या कर दी. हत्या का कारण जमीन को बेचने से संबंधित बताया जा रहा है. पुलिस ने बीच श्मशान से मृतक के शव को उठाकर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया, तब जाकर इसमें हत्या का खुलासा हुआ. पुलिस के शक की सुई सीधे उसके बेटे पर गई और फिर एक के बाद एक परत उधड़ती चली गई.
जमीन बेचने के लिए की हत्या : दरअसल, 4 एकड़ जमीन बेचने के चक्कर में बेटे ने मां के साथ मिलकर बीते गुरुवार को पिता की हत्या की है. पुलिस ने बेटे नितिन और उसकी मां मीना को गिरफ्तार कर लिया है. पहले परिवार हार्टअटैक को मौत का कारण बता रहा था, इसलिए अंतिम संस्कार में जल्दबाजी भी की जा रही थी, लेकिन वहां मौजूद किसी व्यक्ति को इसमें हत्या का शक हुआ तो उसने पुलिस को खबर कर दी. इसके बाद श्मशान में पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया, और खानपुर पीजीआई में शव का पोस्टमार्टम करवाया.
बेटे ने पिता की हत्या की (Etv Bharat) पोस्टमार्टम में खुला राज: बता दें कि पोस्टमार्टम में डॉक्टरों ने उसकी हत्या का कारण बेरहमी से पिटाई बताया था, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जब गहनता से जांच शुरू की तो हत्या की सुई उसके बेटे नितिन पर गई. नितिन एक माह पहले ही जेल से बाहर आया था. नितिन और उसके पिता संजय पर गांव के ही एक युवक की हत्या का आरोप था, लेकिन जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया कि उसकी मां और उसने जमीन बेचने के चक्कर में अपने पिता संजय की हत्या को अंजाम दिया है.
पुलिस ने श्मशान से उठाया शव : सोनीपत के मोहाना थाना प्रभारी अरुण कुमार की इस हत्याकांड को सुलझाने में बड़ी अहम भूमिका रही है, क्योंकि उनको ही अपने सूत्रों से इस हत्याकांड की सूचना मिली थी और अरुण कुमार ने ही श्मशान घाट से संजय के शव को पुलिस के साथ मिलकर कब्जे में लिया था. अब गिरफ्तार पत्नी मीना को पुलिस ने जेल भेज दिया है और नितिन को रिमांड में लिया गया है.
इसे भी पढ़ें :विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप, 14 के खिलाफ FIR