पटना: लोकनायक जयप्रकाश नारायण की आज 11 अक्टूबर को जयंती है. बिहार सरकार की ओर से जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. राजपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के इनकम टैक्स चौराहा पर स्थित जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. राजकीय समारोह में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री कदमकुआं स्थित चरखा समिति भी गए. वहां भी लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
लोकनायक को किया यादः मुख्यमंत्री ने चरखा समिति स्थित जय प्रकाश स्मृति संग्रहालय स्थित लोकनायक जयप्रकाश नारायण के शयनकक्ष, सभा कक्ष, प्रभावती स्मृति कक्ष सहित पूरे परिसर का मुआयना किया. चरखा समिति के चरखा घर में महिलाओं द्वारा चरखा चलाये जाने की गतिविधियों को भी मुख्यमंत्री ने देखा. उनके कार्यों के बारे में जानकारी ली. मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री महेश्वर हजारी सहित कई नेता और पदाधिकारी समरोह में शामिल हुए.
राजकीय समारोह का आयोजनः बिहार सरकार की ओर से लोकनायक की पुण्यतिथि और जयंती पर राजकीय समारोह होता है. मुख्यमंत्री दोनों कार्यक्रम में शामिल होते हैं. जयंती कार्यक्रम के मौके पर विशेष रूप से चरखा समिति जाकर जयप्रकाश नारायण को याद करते हैं और वहां चल रही गतिविधियों को भी देखते हैं. जय प्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्टूबर 1902 को हुआ था. 8 अक्टूबर 1979 को उनका निधन हो गया था.