बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, 46 हजार पदों पर होगी नई नियुक्ति, इसमें 12000 नर्सों की होगी बहाली - Jobs In Bihar

Bihar Health Department : बिहार में एक बार फिर से बंपर बहाली होने वाली है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि स्वास्थ्य विभाग में 46 हजार पदों पर नई नियुक्ति होगी. आगे पढ़ें पूरी खबर.

कॉसेप्ट फोटो.
कॉसेप्ट फोटो. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 17, 2024, 9:28 PM IST

पटना :बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही 46000 पदों पर वैकेंसी निकलेगी. स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जल्द ही मानव बल की कमी को दूर किया जाएगा. टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए 12000 की संख्या में नर्सों की बहाली की जाएगी. इसके अलावा प्रदेश के 38 जिलों में 1000 नए टीकाकरण कॉर्नर खोले जाएंगे. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने हाल ही में 1000 नए टीकाकरण कॉर्नर का फुलवारी शरीफ पटना हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से वर्चुअल उद्घाटन किया था.

95% टीकाकरण का लक्ष्य :मंगल पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ हो रही हैं. राज्य में टीकाकरण का 95 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार तीव्रता से कार्य कर रही है. प्रत्येक बच्चे और गर्भवती महिलाएं आवश्यक टीकाकरण सेवाओं से वंचित न रहें, इस दिशा में मिशन मोड में स्वास्थ्य विभाग काम कर रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (ETV Bharat)

''नियमित टीकाकरण को बल देने के लिए स्वास्थ्य विभाग में लगभग 12 हजार और नर्सों की शीघ्र बहाली की जाएगी. वहीं टीकाकरण के 95 प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित कराने के लिए विभाग में और अतिरिक्त मानव बल बढ़ाएं जाएंगे.''-मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

'नियमित टीकाकरण से गंभीर बीमारियां होती हैं नियंत्रित' :स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि नियमित टीकाकरण बहुत महत्वपूर्ण है. यह जानलेवा संक्रामक बीमारियों के नियंत्रण और उन्मूलन करने में सहायता प्रदान करता है. वर्तमान में राज्य का पूर्ण प्रतिरक्षण का आच्छादन पिछले 6 माह में लगभग 87 प्रतिशत है. अब इसे बढ़ाकर 95% किए जाने का लक्ष्य रखा गया है.

बच्चे को टीका पिलाते स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (ETV Bharat)

''स्वास्थ्य विभाग टीबी की गंभीर बीमारी को प्रदेश से खत्म करने के लिए तीव्र गति से कम कर रहा है. मरीज तक दवा उपलब्ध कराने के साथ-साथ अस्पतालों में इसकी जांच के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं.''-मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें :-

बिहार में बंपर वैकेंसी, स्वास्थ्य विभाग में हजारों पदों पर होगी भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details