पटना:बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमारने बड़ी घोषणा की है. सरकार ने 7 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की घोषणा 15 अगस्त को गांधी मैदान से की है. अब 7 लाख नौकरी में से शिक्षा विभाग डेढ़ लाख से अधिक बहाली की तैयारी कर रहा है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के अनुसार प्रधान शिक्षक, प्रधान अध्यापक और कंप्यूटर शिक्षक के डेढ़ लाख से अधिक पदों पर बहाली के लिए हम लोगों ने अपनी डिमांड आयोग को भेज दी है.
युवाओं को नौकरी देने की तैयारी:बिहार के युवाओं के लिए शिक्षा विभाग एक बार फिर से बंपर वैकेंसी लाने की तैयारी कर रहा है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के अनुसार शिक्षा विभाग की मीटिंग में जो अब तक आंकड़ा मिला है, उसमें प्रधान शिक्षक, प्रधान अध्यापक और कंप्यूटर शिक्षक कि हमें जरूरत है.
"डेढ़ लाख से अधिक पदों पर उनकी बहाली हम लोग करना चाहते हैं और उसके लिए आयोग को अपनी डिमांड भेज दी है. जल्द ही वैकेंसी आएगी."-सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री, बिहार
2023 में 2 लाख 20 हजार शिक्षकों की बहाली:नीतीश सरकार के सत्ता में आने के बाद 2006- 2007 में बिहार में पंचायत एवं नगर निकाय के माध्यम से 3:45 शिक्षकों को नियोजित किया गया था. वर्ष 2023 में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 220000 सरकारी शिक्षकों की बहाली की गई है. वहीं 180000 शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद सरकारी शिक्षक बना दिया गया है और अब डेढ़ लाख से अधिक शिक्षकों की फिर से बहाली की तैयारी है.