बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हो जाइये तैयार, बिहार में नौकरी की फिर होने वाली है बौछार, शिक्षा विभाग करेगा इतने लाख लोगों की बहाली - jobs in bihar

jobs in bihar: बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही शिक्षा विभाग बंपर वैकेंसी निकालने वाला है. 7 लाख बहालियों में से शिक्षा विभाग डेढ़ लाख से अधिक बहाली करेगा. पढ़ें पूरी खबर.

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 21, 2024, 1:54 PM IST

बिहार में नौकरी की फिर होने वाली है बौछार (ETV Bharat)

पटना:बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 से पहले नीतीश कुमारने बड़ी घोषणा की है. सरकार ने 7 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने की घोषणा 15 अगस्त को गांधी मैदान से की है. अब 7 लाख नौकरी में से शिक्षा विभाग डेढ़ लाख से अधिक बहाली की तैयारी कर रहा है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के अनुसार प्रधान शिक्षक, प्रधान अध्यापक और कंप्यूटर शिक्षक के डेढ़ लाख से अधिक पदों पर बहाली के लिए हम लोगों ने अपनी डिमांड आयोग को भेज दी है.

युवाओं को नौकरी देने की तैयारी:बिहार के युवाओं के लिए शिक्षा विभाग एक बार फिर से बंपर वैकेंसी लाने की तैयारी कर रहा है. शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के अनुसार शिक्षा विभाग की मीटिंग में जो अब तक आंकड़ा मिला है, उसमें प्रधान शिक्षक, प्रधान अध्यापक और कंप्यूटर शिक्षक कि हमें जरूरत है.

"डेढ़ लाख से अधिक पदों पर उनकी बहाली हम लोग करना चाहते हैं और उसके लिए आयोग को अपनी डिमांड भेज दी है. जल्द ही वैकेंसी आएगी."-सुनील कुमार, शिक्षा मंत्री, बिहार

2023 में 2 लाख 20 हजार शिक्षकों की बहाली:नीतीश सरकार के सत्ता में आने के बाद 2006- 2007 में बिहार में पंचायत एवं नगर निकाय के माध्यम से 3:45 शिक्षकों को नियोजित किया गया था. वर्ष 2023 में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 220000 सरकारी शिक्षकों की बहाली की गई है. वहीं 180000 शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद सरकारी शिक्षक बना दिया गया है और अब डेढ़ लाख से अधिक शिक्षकों की फिर से बहाली की तैयारी है.

शिक्षा विभाग निभाएगा बड़ी भूमिका: 2020 में नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से 10 लाख नौकरी 10 लाख रोजगार का वादा किया था, लेकिन इस बार मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को गांधी मैदान से कहा कि 12 लाख नौकरी और 34 लाख रोजगार देंगे. अब तक सरकार 5 लाख नौकरी और 24 लाख रोजगार दे चुकी है. शेष बचे 7 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार 2025 लोकसभा चुनाव से पहले दे देंगे और उसके लिए विभाग को निर्देश दिया गया है. सभी विभागों ने जिसमें बहाली होनी है, तैयारी भी शुरू कर दिया है. शिक्षा विभाग की तरफ से भी पहल शुरू हो गई है. सरकारी नौकरी में इस बार भी शिक्षा विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहा है.

ये भी पढ़ें

'34 लाख रोजगार दिया.. चुनाव से पहले 10 लाख नौकरी का वादा करूंगा पूरा', गांधी मैदान से CM नीतीश का बड़ा एलान - independence day 2024

'12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी.. 34 लाख देंगे रोजगार', CM नीतीश कुमार का ऐलान - Job in Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details