छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए निकली बंपर भर्ती, एक क्लिक में जानिए सारी इन्फॉर्मेशन - recruitment for women in CG - RECRUITMENT FOR WOMEN IN CG

छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए बंपर भर्ती निकली है. प्रदेश में आंगनबाड़ी सहायिका के 59 पदों पर भर्ती निकली है. अधिक जानकारी के लिए आगे पढ़ें.

Chhattisgarh JOB NEWS
छत्तीसगढ़ नौकरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 23, 2024, 11:28 AM IST

बलौदाबाजार:छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए बंपर भर्ती निकली है. यहां आंगनबाड़ी सहायिका के 59 पदों पर भर्ती निकली है. ऐसे में जो आवेदन करना चाहते हैं, वो 11 सितम्बर तक अप्लाई कर सकते हैं.

59 सहायिका पदों पर निकली भर्ती:महिला एवं बाल विकास विभाग के सोनाखान एकीकृत बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी सहायिका के 59 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें आंगनबाड़ी सहायिका के 59 पदों के लिए ठाकुरदिया, पैरागुड़ा, भरका, टेमरी-2, खैरवारडीह, बफरा, पिपरछेड़ी-2, दौनाझर, डाढ़ाखार, झालपानी आंगनबाड़ी केन्द्र ने लिए भर्ती निकली है. इसके साथ ही कटवाझर, नवाडीह, घिरघोल, अल्दा,डिपरापारा(रिको), पुरानीबस्ती(अ), त्रिकुटीडीपा(अ), दानीडीपा, रूनझुनी, नवाडीह, लुकाउपाली आंगनबाड़ी में भी भर्ती निकली है.

इन आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी निकली भर्ती:वहीं, तेन्दुचुवा, मेड़ीडीपा, तालाझर,अकलतरा,सैयभाठा, बल्दाकछार-3, दलदली, मुरूमडीह, कौहाबाहर, ठेलकाडबरी, नदीपारा(सो), डिपरापारा(सो), बंसुलीडीह, कलमीदादर आंगनबाड़ी केन्द्रों में भर्ती निकली है. साथ ही त्रिकुटीपारा(चां), डिपरापारा(थ), तिलसाभाठा, पकलाडीपा, सड़कपारा, बोदापाली, आमापारा, शुकलाभाठा, पुरानीबस्ती, मिरगिदा, बिटकुली, चन्हाट, सलिहाभाठा आंगनबाड़ी में भी सहायिका के पदों पर भर्ती निकली है. इसके अलावा जोगीडीपा, सारसडोल, देवतराई, पचपेड़ी, पोड़ी, जुनाडीह, मंगलडीपा, मुगुलभाठा, बलारनवागांव, कोर्राडीह और अचानकपुर आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी भर्ती निकली है.

इन बातों का रखें ध्यान:आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आठवीं पास होना जरूरी है. यह पद केवल महिलाओं के लिए है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितम्बर 2024 तक है. इस दिन शाम 5.30 बजे तकएकीकृत बाल विकास परियोजना सोनाखान, जिला बलौदाबाजार- भाटापारा के पते पर इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक के जरिए जमा कर सकते हैं.

CGSFL में निकली नौकरियां, जानिए कब और कैसे करना होगा आवेदन - CG job News
25 अगस्त को सीजी व्यापम की लैब असिस्टेंट और लैब टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा, ये ले जाना ना भूलें - CG Vyapam
छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में 187 टीचर्स की बंपर भर्ती, सभी विषयों के Teachers की डिमांड - Teachers Recruitment Chhattisgarh

ABOUT THE AUTHOR

...view details