गिरिडीहः गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने चुनाव की तारीख और समय को लेकर सवाल उठाया है. कल्पना सोरेन ने समय से पहले झारखंड में चुनाव करवाने, पांच चरण की जगह दो चरण में मतदान करवाने और ग्रामीण क्षेत्र में मतदान के समय में कटौती को सजिश बताया है. ये बातें जमुआ विधानसभा क्षेत्र के कारूडीह में आयोजित जनसभा में कही हैं.
विधायक कल्पना सोरेन यहां विधायक सह झामुमो नेता केदार हाजरा के आवासीय कार्यालय के समीप आयोजित सभा को संबोधित कर रही थीं. कल्पना सोरेन ने कहा कि इस बार का चुनाव कई मायने में अलग है. अलग इस तरीके से कहना चाहती हूं कि केंद्र की सरकार अपने मजबूत होने के साथ साथ अपने एजेंसियों को मजबूत इसलिए कर रही है ताकि अपने पक्ष में कार्य करवा सके. अभी महाराष्ट्र का चुनाव होना था लेकिन समय से पहले झारखंड का चुनाव करवा रही है. समय से पहले चुनाव करवाना, समय में बदलाव करना यह बतलाता है कि किस तरह से षड्यंत्र रचा गया है.
मनरेगा का बकाया भी लेंगे
झामुमो विधायक कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंडियों के एक लाख 36 हजार करोड़ देने को कहा तो उन्हें जेल में डाल दिया गया. हमलोग न सिर्फ एक लाख छत्तीस हजार करोड़ वापस लेंगे बल्कि मनरेगा का बकाया भी वापस लेंगे. हेमंत सोरेन यहां की जनता के हित के कामों में जुटे हैं और इस बार हेमंत की ही हवा चल रही है.