ETV Bharat / state

चिटाही धाम पहुंचे कुमार विश्वास, दिल्ली में आप की हार पर सुनाई कविता - KUMAR VISHWAS

कुमार विश्वास धनबाद के चिटाही धाम में आयोजित कवि सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली चुनाव नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

KUMAR VISHWAS ATTACK ON AAP
कवि कुमार विश्वास चिटाही धाम कवि सम्मेलन में पहुंचे (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 9, 2025, 12:48 PM IST

धनबाद: जिले के चिटाही धाम रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ के दौरान शनिवार रात भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में कवि डॉ. कुमार विश्वास, आनंद महेंद्र, सुदीप भोला, कुशल कौशलेंद्र और प्रीति पांडे ने अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन किया और राजनीतिक कविताएं सुनाईं.

सम्मेलन में कुमार विश्वास ने कविता के माध्यम से दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर कटाक्ष किया. सम्मेलन में आए सभी कवियों की कविताएं सुनकर श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी.

कवि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार विश्वास (ईटीवी भारत)

"पराए आंसुओं से आंखे, नम कर रहा हूं मैं, भरोसा आज कल खुद पर भी, कुछ कम कर रहा हूं मैं, बड़ी मुश्किल से जागी थी जमाने की निगाहों में, उसी उम्मीद के मरने का मातम कर रहा हूं मैं, पुरानी दोस्ती को इस नई ताकत से मत तोलो, ये संबंधों की तुरपाई है षड्यंत्रों से मत खेलो, मेरे लहजों की छेनी से गड़े कुछ देवता जो तब, मेरे लफ्जों पर मरते थे वे अब कहते हैं मत बोलो" - कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने कई कविताओं के जरिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार पर निशाना साधा. आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि आज पूरा देश दुर्योधन का नाश देख रहा है, जिसने एक महिला को अपने शीशमहल में बुलाकर उसका अपमान किया. अहंकारी दुर्योधन का पतन हर युग में हुआ है, इस युग में भी हुआ.

कुमार विश्वास ने कहा कि रामराज्य की कृपा से अहंकारी का सिर झुक गया है. महाभारत और रामायण का ज्ञान सभी को होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई मित्र दुर्योधन बन जाए तो उसे कर्ण की तरह रथ पर सवार नहीं होना चाहिए. बल्कि नीचे उतर जाना चाहिए. मैंने वही किया, आज दुर्योधन का नाश हो गया.

ये भी पढ़ें- आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर पहुंचे धनबाद के चिटाही धाम, कहा- कुंभ से कम नहीं यह स्थान

रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव में बांग्ला जात्रा का आयोजन, कोलकाता की बंधु मोहेल ओपेरा की टीम ने किया मंचन

धनबाद में देवकीनंदन ठाकुरः पत्नी संग ढुल्लू महतो ने किया स्वागत, कहा- जो राम को लाएं हैं जनता उसे सत्ता में लाएगी - Devkinandan Thakur in Dhanbad

धनबाद: जिले के चिटाही धाम रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव में चल रहे नौ दिवसीय महायज्ञ के दौरान शनिवार रात भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में कवि डॉ. कुमार विश्वास, आनंद महेंद्र, सुदीप भोला, कुशल कौशलेंद्र और प्रीति पांडे ने अपनी कविताओं से लोगों का मनोरंजन किया और राजनीतिक कविताएं सुनाईं.

सम्मेलन में कुमार विश्वास ने कविता के माध्यम से दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर कटाक्ष किया. सम्मेलन में आए सभी कवियों की कविताएं सुनकर श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई दी.

कवि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कुमार विश्वास (ईटीवी भारत)

"पराए आंसुओं से आंखे, नम कर रहा हूं मैं, भरोसा आज कल खुद पर भी, कुछ कम कर रहा हूं मैं, बड़ी मुश्किल से जागी थी जमाने की निगाहों में, उसी उम्मीद के मरने का मातम कर रहा हूं मैं, पुरानी दोस्ती को इस नई ताकत से मत तोलो, ये संबंधों की तुरपाई है षड्यंत्रों से मत खेलो, मेरे लहजों की छेनी से गड़े कुछ देवता जो तब, मेरे लफ्जों पर मरते थे वे अब कहते हैं मत बोलो" - कुमार विश्वास

कुमार विश्वास ने कई कविताओं के जरिए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार पर निशाना साधा. आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा कि आज पूरा देश दुर्योधन का नाश देख रहा है, जिसने एक महिला को अपने शीशमहल में बुलाकर उसका अपमान किया. अहंकारी दुर्योधन का पतन हर युग में हुआ है, इस युग में भी हुआ.

कुमार विश्वास ने कहा कि रामराज्य की कृपा से अहंकारी का सिर झुक गया है. महाभारत और रामायण का ज्ञान सभी को होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर कोई मित्र दुर्योधन बन जाए तो उसे कर्ण की तरह रथ पर सवार नहीं होना चाहिए. बल्कि नीचे उतर जाना चाहिए. मैंने वही किया, आज दुर्योधन का नाश हो गया.

ये भी पढ़ें- आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर पहुंचे धनबाद के चिटाही धाम, कहा- कुंभ से कम नहीं यह स्थान

रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव में बांग्ला जात्रा का आयोजन, कोलकाता की बंधु मोहेल ओपेरा की टीम ने किया मंचन

धनबाद में देवकीनंदन ठाकुरः पत्नी संग ढुल्लू महतो ने किया स्वागत, कहा- जो राम को लाएं हैं जनता उसे सत्ता में लाएगी - Devkinandan Thakur in Dhanbad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.